यह कैसा प्यार, एक-दूसरे पर आरोपों की बौछार, पहले प्रेमी पर अत्याचार अब प्रेमिका शादी को तैयार
Strange Love Story in Begusarai : बिहार के बेगूसराय में शादीशुदा महिला और पुरुष के बीच प्यार की एक अजीब कहानी सामने आई है. कहानी में इस कदर झोल है कि इसे जानकर आपका दिमाग घनचक्कर हो जाएगा. वहीं इस कहानी में एक शर्मनाक पहलू भी है. वो यह कि प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी को लोगों ने तालिबानी सजा दी. उसके सिर के आधे बाल, आधी मूंछ और एक भोंह काट दी. प्रेमिका की भी पिटाई की गई. पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है. दोनों से पूछताछ जारी है.
प्रेमिका एक बच्चे की मां और पिता तीन बच्चों का बाप
बताया गया कि यहां एक बच्चे की मां और तीन बच्चों के पिता के बीच काफी लंबे समय से प्रेम संबंध था. इसी इश्क के चक्कर में जब रात के अंधेरे में प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो प्रेमिका के घर वालों ने उसे पकड़ लिया. उसके बाद गांव वाले भी वहां आ गए. आरोप है कि इस दौरान प्रेमी की पिटाई की गई. उसके सिर के आधे बाल, आधी मूंछ और एक भौंह काट दी गई.
प्रेमिका ने पहले ही दर्ज करवाया था मुकदमा
अब इसके बाद बात करते हैं पूरे मामले की. तो मामले में उलझन तब शुरू होती है जब पता लगता है कि प्रेमिका ने प्रेमी के खिलाफ पहले से ही मुकदमा दर्ज करवा रखा था. महिला से पूछा गया तो उसने प्रेमी से एक शादी के दौरान मुलाकात की बात की. प्रेमिका का कहना है कि वह पहली मुलाकात में ही जाकिर(प्रेमी) को दिल बैठी. वहीं आरोप लगाया कि प्रेमी ने उससे शादीशुदा होने की बात छिपाई थी. इस दौरान प्रेमिका का एक बच्चा भी था.
दोनों की बातों में फर्क
वहीं जाकिर का कहना है कि उसकी प्रेमिका आसमां खातून से बात एक मिस्डकॉल से शुरू हुई. इसके बाद बातों का सिलसिला चल पड़ा. प्रेमिका के बुलाने पर ही वह गांव आया था. प्रेमी का कहना है कि प्रेमिका का भाई उसे स्टेशन पर लेने भी आया. प्रेमिका के घर पहुंचने पर मेरे साथ मारपीट और बदसलूकी की गई. पुलिस ने जाकिर को हिरासत में ले लिया है.
अब प्रेमिका कर रही शादी की बात
वहीं अब प्रेमिका का कहना है कि उसने जाकिर से प्यार की वजह से अपने पति को तलाक दे दिया है. अगर वह जाकिर उससे शादी को तैयार हो जाए तो वह जाकिर से शादी कर लेगी. वहीं प्रेमिका ने कहा कि जाकिर उससे आए दिन रूपये मांगता रहता है. इसीलिए इसबार भी मिलने आया था.
पुलिस कर रही मामले की जांच
वहीं इस मामले में जाकिर का आरोप है कि प्रेमिका ने उससे 20 हजार रुपये की डिमांड की थी. जोकि जाकिर ने पूरी भी की. अब पुलिस भी दोनों से मामले में पूछताछ कर रही है जिससे सही जानकारी सामने आ सके.
यह भी पढ़ें : पैरालंपिक खिलाड़ियों से मिले पीएम मोदी, दी बधाई, बढ़ाया हौसला
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप