Lakhimpur Violence: योगी सरकार ने आशीष मिश्र की ठीक से नहीं की पैरवी- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा है कि आशीष मिश्र मामले में योगी सरकार ने ठीक से पैरवी नहीं की है। औरैया में एक चुनावी रैली के दौरान अखिलेश ने प्रदेश की भाजपा सरकार को आशीष मिश्र को जमानत मिलने के मामले में घेरा है।
उन्होंने कहा, जिस मंत्री पुत्र ने गाड़ी से किसानों को कुचला था, उसे ज़मानत मिल गई, जो पैरवी सरकार को करनी चाहिए थी वो नहीं हुई। सरकार बनने वाली है ऐसी पैरवी होगी कि जिसने किसानों की जान ली, वो तो जेल जाएँगे ही उनके पालने-पोसने वालों को भी जेल भेजने का काम होगा।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में 10 फरवरी को इलाहबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच से जमानत मिल गई थी। लेकिन बेल ऑर्डर में कुछ तकनीकी दिक्कत की वजह से 15 फरवरी को जेल से उनकी रिहाई हो पाई थी।
यहां भी पढ़ें: Lakhimpur Khiri: लखीमपुर हिंसा मामले में मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्रा जेल से बाहर
लेकिन विपक्षी दल समेत किसान संगठन इस संदर्भ में सरकार को घेर रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत ने आशीष की रिहाई से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज कातिलों को छोड़ा जा रहा है। हम न्यायपालिक के फैसले के बारे में टिप्पणी नहीं कर सकते लेकिन हम मामले में सुप्रीम कोर्ट का दरवाज खटखटाएंगे।
यहां भी पढ़ें: Ashish Mishra: आशीष मिश्रा की रिहाई पर टिकैत ने कहा, कातिलों को छोड़ा जा रहा है
कांग्रेस ने भी मामले में सरकार पर हमला किया है। विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार मामले में आरोपी की ठीक से पैरवी नहीं कर पाई।
किसानों की हुई थी मौत
बीते साल 3 अक्तूबर को लखीमपुर में चार किसानों, एक पत्रकार और एक बीजेपी कार्यकर्ता समेत कुल 8 लोगों की मौत थार गाड़ी द्वारा कुचलने से हो गई थी। मामले में SIT गठित हुई थी, जिसमे पाया गया था कि आशीष मिश्रा ने साजिश के तहत किसानों पर गाड़ी चढ़ाई थी।