‘बंगाल में गृह युद्ध जैसी स्थिति…’, केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने ममता सरकार पर बोला जुबानी हमला
Kolkata : कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर मामले को लेकर अभी भी बवाल जारी है। दोषियों पर जल्द कार्रवाई की मांग लेकर स्टूडेंट, राजनीतिक पार्टियां, डॉक्टर्स विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मामले में सड़क पर विरोध के साथ-साथ राजनीतिक पार्टियों के बीच जुबानी वार भी जारी है।
केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने ममता सरकार पर साधा निशाना
वहीं अब केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कहा कि, “हमने राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस से मुलाकात की है और उन्हें आरजी कर की घटना और उसके बाद पश्चिम बंगाल में हुए विरोध प्रदर्शन, कल भाजपा द्वारा किए गए बंगाल बंद और TMC की गुंडागर्दी और कल मुख्यमंत्री के मंच से दिए गए भाषण के बारे में विस्तार से सब कुछ बताया है…हमने उनसे इस पर संज्ञान लेने का अनुरोध किया है।
जिस तरह से मुख्यमंत्री ने कल बयान दिया है और जिस तरह की हिंसा यहां हो रही है, उससे राज्य में गृहयुद्ध जैसी स्थिति पैदा होने वाली है…हम ऐसी स्थिति नहीं चाहते हैं, हमने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि बंगाल के लोगों की रक्षा के लिए, यहां के गणतंत्र की रक्षा के लिए संविधान द्वारा जो भी कदम उठाने की जरूरत है, वह उठाएं। हमने उनसे कहा है कि संविधान के अनुसार बंगाल के लोगों की रक्षा के लिए जो भी कदम उठाने की जरूरत है, वह उठाएं। आज राज्यपाल दिल्ली जा रहे हैं, दिल्ली जाकर वे बात करेंगे…आज बंगाल के हालात देखकर हर कोई चिंतित है…”
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी किया विरोध प्रदर्शन
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक डॉक्टर के बलात्कार-हत्या के विरोध में कोलकाता में विरोध प्रदर्शन किया।
महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन
कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल बलात्कार-हत्या मामले में न्याय की मांग को लेकर महिलाएं विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।
ये भी पढ़ें: Bahraich : वन विभाग ने एक आदमखोर भेड़िया पकड़ा, दो बाकी…कई गांवों में अभी भी डर का माहौल
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप