ये कैसा प्यारः विवाहिता दो बच्चों को साथ लेकर प्रेमी संग फरार

प्रेमी संग फरार।

प्रेमी संग फरार।

Share

बिहार(Bihar) के भागलपुर(Bhagalpur) में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। नवगछिया के रंगरा ओपी के मुरली निवासी एक विवाहिता अपने प्रेमी संग फरार हो गई है। विवाहिता के पति ब्रजेश का आरोप है कि पटना निवासी प्रभास कुमार के साथ उसकी पत्नी फेसबुक के माध्यम से जुड़ी थी। इसके बाद दोनों में बात होती थी। इसको लेकर कई बार विवाद भी हो चुका है। ब्रजेश ने बताया कि उसकी पत्नी दो बच्चों, घर से सात हजार रुपये, सर्टिफिकेट और जेवर लेकर प्रेमी संग भाग गई है।

दोनों का हुआ था प्रेम विवाह

विवाहिता के पति ब्रजेश कुमार ने बताया उसका आठ साल पूर्व उससे प्रेम विवाह हुआ था। वह फेसबुक पर रील बनाती थी। इसी के चलते प्रभास और उसकी पत्नी के बीच नजदीकियां बढ़ गईं थी। वह घर से आधार कार्ड बनवाने का कहकर निकली थी और वहीं से प्रेमी संग फरार हो गई। पुलिस ने बताया कि मामले की शिकायत मिली है। जांच की जा रही है।

रिपोर्टः अमरजीत कुमार, संवाददाता भागलपुर, बिहार

ये भी पढ़ेःआस्थाः लालू प्रसाद यादव ने 21 लीटर दूध से किया बाबा बैद्यनाथ का अभिषेक