Advertisement

Weather Update: बारिश से 22 लोगों की मौत, IMD ने कई राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश कहर बरपा रही है। दो दिनों से हो रही लगातार झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से तो राहत दी लेकिन कई जगहों पर मूसलाधार बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई है।

Advertisement

बारिश से 22 लोगों की मौत

मानसून की बारिश ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उत्तर भारत के इलाकों में बाढ़ और भूस्खलन जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं। शनिवार और रविवार को हुई तेज बारिश के कारण 22 लोगों की मौत हो गई।

मौसम वैज्ञानिकों ने अनुमान लगाया है कि अगले दो दिनों तक दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान सहित उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश जारी रहेगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि मानसून की बारिश ने दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक बारिश का 41 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

यूपी सरकार दे रही राहत राशि

यूपी की योगी सरकार ने बारिश के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों को राहत राशि और घायल हुए लोगों का उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। यूपी सीएमओ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है, जिसमें जानकारी दी गई है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बदायूं, आगरा, मिर्जापुर व बागपत में आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने दिवंगतों के परिजनों को 4-4 लाख की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री जी ने इस आपदा से घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *