Advertisement

वाहन स्क्रैपेज नीति से वायु प्रदूषण कम करने में मिलेगी मदद, देश के लिए लाभदायक: नितिन गडकरी

Share
Advertisement

नई दिल्ली: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 13 अगस्त को गुजरात में निवेशक शिखर बैठक के दौरान राष्ट्रीय ऑटोमोबाइल स्क्रैपेज नीति (Vehicle Scrappage Policy) को लॉन्च किया है। इसी मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि यह पॉलिसी भारत के विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मोदी ने ट्विटर पर ट्वीट करा और लॉन्च के बारे में जानकारी दी और युवाओं और स्टार्ट-अप्स को इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए आग्रह किया।

Advertisement

मालूम हो कि पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने ट्वीट में लिखा था कि “व्हीकल स्क्रैपेज पॉलिसी का आज शुभारंभ हो गया है।” इसके अलावा उन्होंने गुजरात में होने वाले इन्वेस्टर समिट में बताया कि “इस पॉलिसी के आने से युवाओं को नौकरी मिलेगी। साथ ही स्टार्टअप्स को बिज़नेस करने का मौका मिलेगा। मैं अपने युवाओं और स्टार्ट-अप से इस कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध करता हूं।”

इस नीति से वायु प्रदूषण होगा कम

जानकारी के अनुसार केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री (Union Minister of Road Transport and Highways) नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बताया है के वाहन स्क्रैपेज नीति सभी पक्षधारकों और देश के लिए काफी लाभदायक है। बता दें कि इससे संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर कल नई दिल्ली (New Delhi) में मीडिया को संबोधित करते हुए नितिन गडकरी ने कहा कि इस नीति से वायु प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी जो कि सभी के लिए चिंता का प्रमुख विषय है।

नितिन गडकरी ने यह भी बताया कि स्क्रैपेज नीति से ऑटोमोबाइल क्षेत्र की वृद्धि में तेजी आएगी। स्क्रैपेज नीति से प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी। साथ ही नितिन गडकरी ने कहा कि “सरकार देश के प्रत्येक जिले में कम से एक स्क्रैपिंग केन्द्र और फिटनेस केन्द्र बनाना चाहती है लेकिन बड़े शहरों में ऐसे कई केन्द्र खोले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन केन्द्रों से युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध होंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *