Advertisement

रानीखेत के राजकीय चिकित्सालय में घुसा बारिश का पानी,मरीज समेत पूरा स्टाफ परेशान।

Uttarakhand Weather :

Uttarakhand Weather :

Share
Advertisement

Uttarakhand Weather : इन दिनों उत्तराखंड बिगड़ते मौसम की भारी मार झेल रहा है । जहां जगह-जगह पर भारी बारिश और गिरते हुए ओलों को देखा जा सकता है । उत्तराखंड की इस भयानक वर्षा का एक अच्छा खासा असर,पर्यटन नगरी रानीखेत पर भी पड़ा है। जिसके राजकीय चिकित्सालय में,छत से नव निर्मित मुख्य इमारत में लगातार बारिश का पानी आ रहा है।

Advertisement

Uttarakhand Weather : रिकार्ड हुए पानी से तर बतर ।

रानीखेत क्षेत्र के सबसे बडे राजकीय चिकित्सालय में,ऊपरी छत से मुख्य इमारत में पड़ते बारसात के पानी ने यहाँ के स्टाफ को परेशान कर रखा है। क्योंकि बरसात के पानी से चिकित्सालय का रिकॉर्ड भी पानी से पूरी तरह तर-बतर हो गया हैं । आपको बता दें ! बिना पूरी तरह हुए निर्माण कार्य एवं ठेकेदार द्वारा इमारत हैन्डओवर नही किये जाने के बावजूद,इस इमारत में चिकित्सालय कार्यालय को लाया गया था।

Uttarakhand Weather : कागज में बांधने पड़े महत्वपूर्ण कागज ।

वर्तमान हो रही बारिश में चिकित्सालय कार्यालय के कई कमरों में पानी आने से,महत्वपूर्ण कागजात भी भिंग गये थे। जिनमें भिंगे कुछ महत्वपूर्ण कागजों को,चादरों में बांध कर नुक़सान रोकने का प्रयास किया गया है। यही नहीं ! चिकित्सालय कार्यालय के कई कमरों के फर्स और दीवारें भी पानी से तर हैं।

Uttarakhand Weather : स्टाफ और मरीज भी हैं परेशान।

चिकित्सालय कार्यालय में पड़ रही लगातार बारिश से,चिकित्सालय का स्टाफ और मरीज भी परेशान हैं। लेकिन सिर्फ रानीखेत ही नहीं ! उत्तराखंड में लक्सर समेत हरिद्वार के अन्य देहाती इलाके भी इन दिनों भारी बारिश के चपेट में हैं । जहां लगातार हो रही बारिश और निरंतर पड़ रहे ओले किसानों की परेशानी का कारण बन चुके हैं।  

(रानीखेत से नन्द किशोर गर्ग की रिपोर्ट )

ये भी पढ़ें-  https://hindikhabar.com/national/pm-narendra-modi-pm-narendra-modi-met-vyjayanti-mala-shared-pictures/

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *