Advertisement

Uttarakhand: एडमिशन को लेकर HNB गढ़वाल यूनिवर्सिटी में मचा बवाल, ABVP का प्रदर्शन

Share
Advertisement

उत्तराखंड के हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी से संबद्ध सभी कॉलेजों में पिछले वर्षों की भांति मेरिट के आधार पर प्रवेश करने की मांग को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। आज, एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष दयाल बिस्ट के नेतृत्व में पवेलियन ग्राउंड से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। इस दौरान, उन्होंने अपनी मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। जब वे कलेक्ट्रेट पहुंचे, तो उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने की मांग की, जिसके बाद छात्र प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से एचआरडी मिनिस्टर के पास ज्ञापन सौंपा।

Advertisement

इस दौरान, डीएवी पीजी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट ने बताया कि इस सत्र में एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में CEUT के माध्यम से प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश होने थे। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की विषम भौगोलिक स्थिति के कारण नेटवर्क की समस्या बनी रहती है, जिसके कारण केवल कुछ छात्रों ने CEUT के लिए आवेदन किया था। इसके अलावा, परीक्षा केंद्रों की दूरी के कारण कई छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए, जिसके कारण सभी महाविद्यालयों में अभी भी 60 प्रतिशत से अधिक सीटें खाली पड़ी हैं।

बता दें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदर्शन के दौरान छात्र नेताओं ने शिक्षा मंत्री से मांग की कि छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए गढ़वाल विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी शिक्षण संस्थानों में पिछले वर्षों की भांति 12वीं कक्षा के प्राप्तांक के अनुसार मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाए और CEUT में उत्तराखंड के छात्रों को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए।

ये भी पढ़ें: Whatsapp पर अब फोटो का कैप्शन भी कर सकेंगे एडिट, इस तरह से कर सकते हैं इस्तेमाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *