Advertisement

पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत को सुप्रीम कोर्ट ने लगाई फटकार

Uttarakhand News :

Uttarakhand News :

Share
Advertisement

Uttarakhand News : उत्तराखंड के पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत और तत्कालीन डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर किशन चंद पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त टिप्पणी कर फटकार लगाई है । जस्टिस बी आर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा,”यह एक ऐसा मामला है,जहां नौकरशाहों और राजनेताओं ने पब्लिक ट्रस्ट डॉक्ट्रिन को कूड़ेदान में फेंक दिया है।”

Advertisement

Uttarakhand News : वन मंत्री रावत ने जबरन कारवाई नियुक्ति

सुप्रीम कोर्ट ने मामले की जांच कर रही CBI को तीन महीने के भीतर मामले में अपनी स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि,”इन दोनों ने खुद को ही कानून मान लिया था और नियमों की उपेक्षा करते हुए जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में बड़ी संख्या में पेड़ कटवा दिए थे।” आगे सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि,”किशन चंद पर संगीन आरोप होते हुए भी वन मंत्री हरक सिंह रावत ने जबरन उन्हें डीएफओ नियुक्त करवाया।” आपको बता दें ! ये पूरा मामला नेता और नौकरशाहों की मिलीभगत का उदाहरण है । इस मामले पर आगे टिप्पणी करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, “सीबीआई पहले से जांच कर रही है। वह दूसरे लोगों की भूमिका की भी जांच करे और 3 महीने में स्टेटस रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपे।”

Uttarakhand News : पार्क के बफर जोन में टाइगर सफारी बनाने की मंजूरी मिली

वहीं ! सुप्रीम कोर्ट ने जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बफर जोन में टाइगर सफारी बनाने की भी मंजूरी दी है। जहां कोर्ट ने कहा है कि,विस्तृत आदेश में इसके लिए जरूरी शर्तें बताई जाएंगी । दरअसल, चिड़ियाघर से बाघ लाकर सफारी के नाम पर उन्हें बफर जोन में रखने और कॉर्बेट पार्क में हुए अवैध निर्माण को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी।साल 2021 में हरक सिंह रावत के वन मंत्री रहते हुए,कालागढ़ रेंज में बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई हुई थी। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी इसी मामले की सुनवाई के दौरान आई है।

Uttarakhand News : साल 2017 में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे

भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित होने के बाद हरक सिंह रावत जनवरी 2022 में फिर से कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ गए थे। 2022 के विधानसभा चुनावों के ठीक पहले कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई थी। आपको बता दें कि,हरक सिंह रावत 2017 तक कांग्रेस पार्टी में ही थे। लेकिन साल 2017 में वो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे और चुनाव बाद बीजेपी की सरकार में मंत्री भी बनाए गए थे।

यह भी पढ़ें:  https://hindikhabar.com/state/uttarakhand/jim-corbett-national-park-tiger-safari-banned-in-indias-oldest-national-park/

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए। हिन्दी ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *