Advertisement

Uttarakhand: केदारनाथ धाम में बड़ी संख्या में आ रहे श्रद्धालु, केदारभक्तों में दिखा उत्साह

Share
Advertisement

बारिश और भूस्खलन से जहां चार धाम यात्रा प्रभावित हो रही है। वहीं केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं है। धाम में जारी बारिश के बीच बड़ी संख्या में श्रद्धालु धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन कर रहे हैं।

Advertisement

प्रदेश में जगह जगह हो रही बारिश और कई स्थानों पर भूस्खलन से सड़कें बंद हो रही हैं। जिससे चार धाम यात्रा भी प्रभावित हो रही है। लेकिन केदारनाथ धाम में अभी भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए आ रहे हैं। हालांकि केदारनाथ धाम में भी रुक रुक कर बारिश हो रही है जिसे देखते हुए प्रशासन श्रद्धालुओं से संभलकर यात्रा करने की अपील कर रहा है। लेकिन बाबा केदार के भक्त प्रशासन की अपीलों को दरकिनार करते हुए लगातार केदारधाम पहुंच रहे हैं।

बारिश और ठंड के बावजूद केदारनाथ में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। इस साल चारों धाम में सबसे ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचे हैं। केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं का आंकड़ा लगभग 11 लाख तक पहुंच गया है। जबकि अभी तक 31 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने चारों धाम के दर्शन किए हैं।

25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद पहले बारिश और बर्फबारी की चुनौती रही। और अब बारिश और भूस्खलन की मुसीबत बनी हुई है। लेकिन आस्था जब परवान चढ़ती है तो हर बाधा को पार कर जाती है। और केदारनाथ धाम में मौसम की बाधाएं लांघकर आ रहे श्रद्धालुओं को देखकर यही अनुभव हो रहा है।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: भ्रष्टाचार पर सीएम धामी का प्रहार जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *