Advertisement

Uttarakhand:केदारनाथ में बर्फबारी से शीतकाल की शुरुआत, ठंड ने दी पहाड़ों में दस्तक

Share
Advertisement

केदारनाथ धाम में मौसम फिर से बदतर हो गया है। मंगलवार को केदारनाथ धाम में भी इस शीतकाल की पहली बर्फबारी हुई। धाम में बर्फबारी और बारिश के बाद ठंड बढ़ी है। भक्त बाबा केदार को देखने के लिए बारिश और बर्फ में भी खड़े रहे।

Advertisement

पहाड़ों में बढ़ी ठंड

अब पहाड़ों में ठंड है। मंगलवार को केदारनाथ धाम में भी बर्फबारी की शुरुआत हुई। केदारनाथ धाम में सुबह का मौसम अच्छा था, लेकिन दोपहर बाद मौसम अचानक बदतर हो गया और बर्फबारी शुरू हो गई। बर्फबारी के बाद धाम में हल्की बारिश अभी भी हो रही है। हालाँकि अभी हुई बर्फ जम नहीं रही है। धाम में बर्फबारी के बाद भी ठंड बढ़ी है। बर्फबारी, ठंड और बारिश के बावजूद भी लोग केदारनाथ धाम जाते हैं।बाबा केदार को देखने के लिए लंबी कतारें लगी हुई हैं। धाम में शीतकाल की शुरुआत हो गई है, तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी, राजकुमार तिवारी और अजय पुरोहित ने बताया। धाम में बर्फबारी से भारी ठंड भी महसूस होने लगी है। उन्होंने कहा कि बर्फबारी ने शीतकाल की भावना पैदा की है।

ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था की गई

 वहीं आपको बता दें डीएम डॉ सौरभ गहरवार ने बताया कि केदारनाथ धाम में ठंड से बचाव के लिए नगर पंचायत को अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये हैं, जिससे तीर्थ यात्रियों को ठंड से राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि यात्रा पड़ाव के गौरीकुंड से लेकर केदारनाथ धाम तक अलाव की व्यवस्था की गयी है, जिससे श्रद्धालुओं के साथ ही मजदूरों, व्यापारियों एवं साधु संतों को भी लाभ मिल सके।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: कल उत्तराखंड जाएंगे पीएम मोदी, गूंजी गांव में सेना, ITBP और BRO के जवानों से करेंगे बातचीत, 4200 करोड़ की देंगे सौगात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *