Advertisement

Uttarakhand: धड़ल्ले से गंगा, बाणगंगा नदी में हो रहा अवैध खनन

Share
Advertisement

लक्सर तहसील क्षेत्र में खनन माफिया बेखौफ अवैध खनन के धंधे में लगे हैं। क्षेत्र में गंगा और बाण गंगा के कई घाटों पर धड़ल्ले से अवैध खनन किया जा रहा है। ऐसे में अवैध खनन पर लगाम लगाने प्रशासन के दावे हवाई साबित हो रहे हैं।

Advertisement

हरिद्वार जिले के लक्सर तहलीस क्षेत्र में अवैध खनन का धंधा धड़ल्ले से जारी है। सूरज ढलते ही खनन माफियाओं की जेसीबी मशीनें नदियों के घाटों पर गरजने लगती हैं। और नदियों में रात भर जमकर अवैध खनन किया जाता हे। अवैध खनन सामग्री से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली और डंपर क्षेत्र की सड़कों पर दौड़ते रहते हैं। खनन और ओवरलोडेड वाहनों के कारण सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान भी गँवा चुके हैं।

तस्वीरों में साफ देखा जा सकता हैं कि जेसीबी मशीनों से रेत और आरबीएम की भारी मात्रा में अवैध खुदाई और वाहनों से ढुलाई हो रही है। ये तस्वीरें पुलिस-प्रशासन की नाक तले हो रहे अवैध खनन की पोल खोल रही है। इस पर हरिद्वार के डीएम धीरज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि अवैध खनन की शिकायतों का संज्ञान लेकर तत्काल कार्रवाई की जाती है और जहां कहीं से भी शिकायत मिलेगी उस पर कार्रवाई की जाएगी।

वहीं एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि अवैध खनन के खिलाफ लगातार आभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पिछले दिनों लक्सर क्षेत्र में 19 ट्रैक्टर-ट्रॉली और 3 जेसीबी मशीनों को सीज किया गया है। लक्सर क्षेत्र में अवैध खनन जारी रहने से सरकार को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। ऐसे में देखना होगा कि पुलिस प्रशासन खनन माफियाओं पर लगाम कसता है या अवैध खनन का ये धंधा ऐसे ही बदस्तूर जारी रहता है।

ये भी पढ़ें:Uttarakhnd: सूबे में बनेगा डिजिटल हेल्थ केयर इकोसिस्टम- डॉ. धन सिंह रावत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *