Advertisement

Uttarakhand: देवहा नदी की जद में आए कई परिवारों के आशियाने

Share
Advertisement

जनपद उधम सिंह नगर की सीमांत तहसील खटीमा के ग्राम दाह – ढाकी से होकर बहने वाली देवहा नदी की जद में कई परिवारो के आशियाने आ गए है। साथ ही कई किसानों की खेती योग्य भूमि भी देवहा नदी के तेज बहाव के चलते भू कटाव का शिकार होने लगी है।

Advertisement

क्योंकि विगत कुछ दिनों से लगातार पहाड़ों और मैदानी क्षेत्र में हो रही बारिश के कारण तराई में बहने वाली सभी नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है और वहाव भी काफी तेज है। जिसके चलते नदी के किनारे बसी आबादियों पर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं।

दाह – ढाकी गांव में देवहा नदी की जद में कई मकानों के आने की सूचना पर खटीमा के एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने प्रशासनिक अमले के साथ मौका मुआयना किया। वहीं मीडिया से वार्ता में एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने बताया कि आज उन्होंने दाह – ढाकी गांव का दौरा किया है।

जहां उन्होंने पाया कि लगभग सात मकान खतरे की जद में है। जिसके चलते उन्होंने सातों परिवारों को प्राइमरी स्कूल में शिफ्ट होने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पूर्ति विभाग को निर्देशित किया है कि सातों परिवार के राशन आदि की व्यवस्था प्राइमरी स्कूल में की जाए। स्थानीय प्रशासन द्वारा संभावित बाढ़ को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: पिथौरागढ़ में आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में डीएम ने किया दौरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *