Uttarakhand: 28 नवंबर से होगा वैश्विक आपदा प्रबंधन सम्मेलन, अमिताभ बच्चन होंगे ब्रांड एंबेसडर

Uttarakhand: आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर छठा विश्व सम्मेलन 28 नवंबर से 1 दिसंबर तक उत्तराखंड में आयोजित किया जाएगा। प्रधानमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। उन्होंने इस सम्मेलन में कई देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की घोषणा की। इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी आमंत्रित किया जाएगा।

अमिताभ बच्चन होंगे ब्रांड एंबेसडर
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इस सम्मेलन के ब्रांड एंबेसडर होंगे। इस सम्मेलन में जलवायु परिवर्तन के संदर्भ में आपदा प्रबंधन विषय पर चर्चा होगी। पहली आम बैठक 28 नवंबर को होगी। इस सम्मेलन में चार सत्र होंगे। 50 तकनीकी सत्र आयोजित किये जायेंगे। इस सम्मेलन में कई देशों के विशेषज्ञ और वैज्ञानिक हिस्सा लेंगे। प्राकृतिक आपदा प्रबंधन विभाग इस संबंध में बड़ा प्रदर्शन कर रहा है। इस सम्मेलन के हिस्से के रूप में एक प्रदर्शनी भी होगी।
ये भी पढ़ें: Earthquake in Uttarakhand: पहाड़ से मैदान तक भूकंप से डोली धरती