Uttarakhand: यूसीसी पर बैठक से कांग्रेस ने बनाई दूरी, बीजेपी ने कांग्रेस से मांगा जवाब

समान नागरिक संहिता,यूसीसी का प्रस्ताव तैयार किए जाने से पहले विशेषज्ञ समिति की ओर से बुलाई गई। राजनीतिक दलों की बैठक से कांग्रेस ने किनारा कर लिया है। पार्टी का कोई प्रतिनिधि बैठक में शामिल नहीं हुआ। पार्टी का कहना है कि उन्हें इस संबंध में जरूरी सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराई गई थीं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या कांग्रेस यूसीसी लागू करने की धामी सरकार की कवायद का हिस्सा बनने से बचने की कोशिश कर रही है?
प्रदेश में समान नागरिक संहिता, यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए गठित विशेषज्ञ समिति सभी हितधारकों से सुझाव ले रही है। इस संबंध में समिति ने सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई गई थी, जिससे राजनीतिक दलों से भी ड्राफ्ट को लेकर सुझाव लिए जाएं। सत्ताधारी बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने बैठक में हिस्सा लिया और यूसीसी को लेकर अपने सुझाव समिति के सामने रखे।
लेकिन विपक्षी कांग्रेस ने इस बैठक से किनारा कर लिया। पार्टी का कोई प्रतिनिधि बैठक में शामिल नहीं हुआ। कांग्रेस का कहना है कि उन्हें इस संबंध में जरूरी सूचनाएं उपलब्ध नहीं कराई गईं। कांग्रेस के किसी प्रतिनिधि के बैठक में नहीं जाने से ये सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या कांग्रेस यूसीसी लागू करने को लेकर धामी की कवायद का हिस्सा बनने से बच रही है।
हालांकि कांग्रेस नेताओं का कहना है कि उन्होंने इस संबंध में समिति को पत्र लिखकर ये जानकारी मांगी थी कि आयोग को ड्राफ्ट के संबंध में किन बिंदुओं पर सुझाव चाहिए। लेकिन आयोग या सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया। कांग्रेस भले ही यूसीसी बैठक से दूरी बना रही हो लेकिन सीएम पुष्कर सिंह धामी ने साफ कर दिया है कि सरकार यूसीसी लागू करने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
धामी सरकार जहां राज्य के सभी नागरिकों को एक कानून के तले लाने के लिए समान नागरिक संहिता पर कदम आगे बढ़ा रही है। तो वहीं विपक्षी कांग्रेस इस पर सुझाव देने से भी बच रही है। कांग्रेस इसका जो भी कारण बता रही हो लेकिन यूसीसी की बैठक से दूरी को लेकर सवाल तो खड़े हो रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल ये कि क्या जानबूझकर कांग्रेस यूसीसी पर कोई सुझाव देने से बच रही है। या फिर कांग्रेस समाज के सभी वर्गों को एक कानून के तले लाने की प्रक्रिया का हिस्सा ही नहीं बनना चाहती।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: सचिवालय सुरक्षा संवर्ग रक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी