Advertisement

Uttarakhand: सीएम धामी ने किया HEALTH ATM का लोकार्पण

Share
Advertisement

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में जे के टायर कम्पनी और यस बैंक के सहयोग से लगाये गये हेल्थ एटीएम का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने आईओसी के सहयोग से लगाए जा रहे 40 TRUENAT मशीनों का भी लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सुविधाओं के जरिए लोग अपने स्वास्थ्य की देखभाल बेहतर ढंग से कर सकेंगे।

Advertisement

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में जे के टायर कम्पनी और यस बैंक के CSR के तहत लगाये गये हेल्थ एटीएम का लोकार्पण किया। यस बैंक और जे के टायर कम्पनी ने राज्य में 9 हेल्थ एटीएम स्थापित किए हैं। हेल्थ एटीएम के जरिए लोग अपने विभिन्न स्वास्थ्य परीक्षण करा सकेंगे।हेल्थ एटीएम पर कुल 72 टेस्ट किए जा सकेंगे।  जिनमें हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर,  कॉलेस्ट्रॉल, ब्लड ग्रुप, प्रेगनेन्सी टेस्ट और किडनी टेस्ट शामिल हैं।

इन हेल्थ एटीएम पर ये जाँच सुविधा निःशुल्क रहेगी। इस दौरान सचिवालय में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के साथ आईओसीएल, यस बैंक और जेके टायर के अधिकारियों की बैठक हुई। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में डीजी हेल्थ और तीनों कम्पनियों के बीच हेल्थ सेक्टर में सहयोग के लिए एमओयू पर साइन किये गये। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के सीएसआर के तहत राज्य के सभी ब्लॉकों में उपलब्ध कराई जाने वाली 40 TRUE नेट मशीनों का भी लोकार्पण किया।

इन TRUE नेट मशीनों की मदद से से टी.बी., कोविड और अन्य रोगों की जांच में मदद मिलेगी। ये मशीनें राज्य के 40 दूरस्थ स्थानों में स्थापित की जाएंगी। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सुविधाओं से लोगों के समय और धन दोनों की बचत होगी। लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। हैल्थ एटीएम के जरिए लोग समय-समय पर अपनी जाँच कर अपने स्वास्थ्य की देखभाल बेहतर ढंग से कर सकेंगे। सीएम ने कहा कि स्थानीय लोगों के साथ ही हर साल लाखों की संख्या में देवभूमि आने वाले पर्यटकों को भी इन सुविधाओं से फायदा होगा।

ये भी पढ़ें:Uttarakhand: जोशीमठ में भूधंसाव को लेकर उठ रहे सवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *