Uttarakhand: सीएम धामी ने 272 अभ्यर्थियों को दिए नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्राविधिक शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में 272 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए। मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि वो अपनी लगन से उन्हें रोजगार देने वाली कम्पनियों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।
प्राविधिक शिक्षा विभाग ने पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों के लिए मई 2023 में देहरादून में रोजगार मेले आयोजन किया था। विभिन्न कंपनियों में इन विद्यार्थियों के चयन के बाद सोमवार को सीएम आवास में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें नियुक्ति पत्र दिए गए। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 272 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए। मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र पाए सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।
युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के उचित अवसर मिले। इसके लिए विभिन्न तकनीकी संस्थाओं में प्रशिक्षण के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने और ढांचागत विकास के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उच्च स्तरीय ई-लर्निंग केन्द्रों की स्थापना, अनुसंधान और प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना की जा रही है। जिससे प्रदेश के युवाओं में तकनीकी कौशल का विकास किया जा सके।
मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि जिन छात्र – छात्राओं को नियुक्ति पत्र मिले हैं वो अपनी लगन और कौशल के बल पर उन्हें रोजगार देने वाली कम्पनियों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। मुख्यमंत्री ने उद्योगों के प्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि वो इंटर्नशिप, इण्डस्ट्रियल ट्रेनिंग के साथ-साथ हैण्डस आन प्रैक्टिकल के लिए उत्तराखण्ड के छात्र-छात्राओं को और अधिक अवसर देंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की स्थापना की रजत जयन्ती के लिए सरकार ने 25 संकल्प लिए हैं। इसी कड़ी में तकनीकी शिक्षा विभाग को वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली व्यावसायिक शिक्षा मिशन योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी दी गयी है। सीएम धामी ने कहा कि इस प्रयास से प्रदेश में व्यावसायिक और तकनीकी शिक्षा के जरिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
ये भी पढ़ें:Uttarakhand: 4 जिलों में 50 किमी के साइकिल ट्रैक का होगा निर्माण- धामी