Advertisement

उत्तराखंड के शिक्षा विभाग का सपना, भाषा और गणित में निपुण हो सभी बच्चे

Share
Advertisement

Uttarakhand News: उत्तराखंड का शिक्षा विभाग कर रहा है खुद को बेहतर करने का प्रयास। आपको बता दें कि उत्तराखंड़ ने अपने शिक्षा विभाग को बहतर बनाने के लिए कॉफी बहतर प्रयास किए हैं, और वह इसमें काफी हद तक सफल भी रहा है।

Advertisement

शिक्षा विभाग को बेहतर बनाने का सपना

बता दें कि कुछ दिन पहले देहरादून में शिक्षा विभाग द्वारा निपुण भारत मिशन के तहत दो दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया था। प्राथमिक शिक्षा पद्धति पर अगर नजर डाली जाए तो आम तौर पर देखा जाता है कि कक्षा एक से लेकर कक्षा तीन तक के बच्चे बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान और सामान्य गणित को आसानी से समझ नहीं पाते हैं इनको भाषा का ज्ञान भी काफी कम होता है ऐसे में सरकार द्वारा वर्ष 2026 तक प्रत्येक बच्चे को निपुण बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

दरअसल, शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए उत्तराखंड की सरकार कई प्रयास कर रही है और कोशिश कर रही है कि वह बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करवाने में सफल रहे। इस कार्य में उसने न केवल सरकारी स्कूल बल्कि प्राइवेट स्कूलों को भी शामिल किया है।

प्राइवेट स्कूलों को भी किया शामिल

आपको बता दें कि शिक्षा सचिव बंशीधर तिवारी ने बताया कि बच्चों को भाषा और गणित में दक्ष बनाना शिक्षा विभाग का लक्ष्य है । इसी लक्ष्य को पूरा करने के लिए लगातार प्रशिक्षण का कार्यक्रम चल रहा है। वही इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राइवेट स्कूलों को भी सम्मिलित किया गया है।

ये भी पढ़ें : केदारनाथ यात्रा फिर हुई शुरू, 2726 श्रद्धालुओं ने किया धाम के लिए प्रस्थान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *