Advertisement

Rishikesh: सरफिरे हाथी ने ली युवक की जान

Share
Advertisement

ऋषिकेश स्थित नीलकंठ मोटर मार्ग पर एक हाथी बेकाबू हो गया। पटना वाटरफॉल के पास आपा खोए हुए इस हाथी ने एक युवक पर जोरदार हमला कर दिया। इस हादसे में युवक को सरफिरे हाथी ने पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया। इसके साथ हीं हाथी ने झोपड़ी में बनी एक दुकान और कार को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मामले में पुलिस ने एहतियात के लिए नीलकंठ मार्ग पर यातायात को रोक दिया है।

Advertisement

ये है पूरा मामला

दरअसल, लक्ष्मण झूला थाना पुलिस को कुछ स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना दी, कि पटना वाटरफॉल के पास हाथी के एक युवक को मार डाला है। कई लोगों ने आसपास हाथी को घूमते हुए भी देखा। मामले में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। साथ हीं कहा कि युवक की उम्र 35 वर्ष के आसपास थी।

युवक की शिनाख्त की कोशिश जारी

और उसके सिर पर गंभीर चोट लगी थी। उन्होने बताया कि युवक के पास से पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एम्स की मोर्चरी में भिजवा दिया। आपको बता दें कि घटना राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क की है। वन विभाग को घटना की सूचना दे दी गई है। हाथी के हमले की आशंका के चलते नीलकंठ मोटर मार्ग पर यातायात को रोक दिया गया है। फिलहाल युवक की शिनाख्त के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:Rakhi Sawant के पति की हैं तीन और गर्लफ्रेंड्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *