Advertisement

मसूरी: रोडवेज बस और अल्टो कार में भिड़ंत, एक व्यक्ति बुरी तरह घायल

Share
Advertisement

उत्तराखंड में मसूरी देहरादून मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास एक भीषण हादसा हो गया। बता दें कि रोडवेज बस और अल्टो कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिससे अल्टो कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई। जिससे अल्टो कार में बैठे 4 लोगों में से एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। जिसके बाद 108 एंबुलेंस के माध्यम से मसूरी के उप जिला चिकित्सालय भेजा गया।

Advertisement

बताया जा रहा है कि मसूरी उत्तराखंड परिवहन विभाग की बस मसूरी से देहरादून की ओर जा रही थी। वहीं नाग मंदिर के दर्शन करके अल्टो कार से 4 लोग वापस मसूरी आ रहे थे कि पेट्रोल पंप के पास अचानक से मोड़ पर दोनों बस और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई।

कार चालक ने बताया

कार चालक सुनील सिंह ने बताया कि मसूरी पेट्रोल पंप के पास बिल्डिंग मटेरियल बेचने वालों ने सड़क किनारे बिल्डिंग मटेरियल का ढेर लगाया हुआ है। जिस कारण रोड काफी संक्रिया हो गई है। वहीं रोड के किनारे बिल्डिंग मटेरियल विक्रेताओं ने अपने वाहन भी खड़े किए हुए हैं। जिसे दुर्घटना के होने की संभावना बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि भिंड़त से पहले मोड पर जीप बिल्डिंग मटेरियल को लोड कर रही थी। जैसे ही वह मोड पर पहुंचे सामने से तेज गति में आ रही रोडवेज बस ने उनकी कार पर जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे कार बूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

उन्होंने बताया कि उनकी कार में चार लोग बैठे थे। जिसमें से एक व्यक्ति से कार के शीशा टूटने के कारण कांच लगने से सर पर चोट आई है। साथ ही उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मसूरी पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे बिल्डिंग मटेरियल रखने वालों पर कार्रवाई की जाए जिससे की दुर्घटना ना हो।

घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई। पुलिस ने बताया कि बस और कार की टक्कर हुई है। जिससे कार बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है। कार में सवार चार लोगों में से एक व्यक्ति चोटिल हुआ है। जबकि रोडवेज बस में 32 यात्री थे जो सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर- सुनील सोनकर

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 21 और 22 अगस्त को आसमानी आफत की संभावना 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *