Advertisement

उत्तराखंड राज्य आंदोलन में शहीदों की श्रद्धांजलि कार्यक्रम की तैयारी को लेकर हुई बैठक

Share
Advertisement

उधम सिंह नगर के खटीमा तहसील सभागार में उत्तराखंड राज्य आंदोलन के दौरान गोली कांड में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की 29 वीं वर्षी पर शहीद स्मारक स्थल पर 1 सितंबर को होने वाले श्रद्धांजलि कार्यक्रम को भव्य, आकर्षक और रोचक बनाने की दृष्टिगत तैयारी को लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर भाटिया के नेतृत्व में तथा खटीमा तहसीलदार हिमांशु जोशी और समस्त राज्य आंदोलनकारी की उपस्थिति में शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया।

Advertisement

बैठक में श्रद्धांजलि कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर रूपरेखा तैयार करने हेतु आंदोलनकारियों से सुझाव लिया गया। साथ ही आंदोलनकारियों की समस्याओं और मांगों पर भी विस्तार से चर्चा किया गया। जिसको लेकर राज्य आंदोलनकारी समय-समय पर मुखर रहते हैं। इस कार्यक्रम में प्रतिभाग हेतु उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी आमंत्रण पत्र प्रेषित किया गया।

आपको बता दें कि इस अवसर पर शहीदों को नमन और श्रद्धांजलि सभा के साथ ही शहीदों की प्रतिमाओं का अनावरण भी किया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री धामी द्वारा पूर्व में घोषणा किया गया था कि 1 सितंबर को होने वाली श्रद्धांजलि सभा प्रतिवर्ष सरकारी आयोजन के रूप में मनाई जाएगी।

इसी क्रम में 1 सितंबर को शहीदों की याद में श्रद्धांजलि सभा को सरकारी आयोजन के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस अवसर पर शहीदों के परिजनों और वीरांगनाओं का स्वागत सम्मान भी किया जाएगा। वहीं भाजपा नेता तथा उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी नंदन सिंह खड़ायत तथा उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शिव शंकर भाटिया ने बताया कि शहीदों की 29 वीं वर्षी को भव्य और आकर्षक तरीके से मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा कैबिनेट मंत्री व सांसद अजय भट्ट भी पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। वहीं उन्होंने कहा कि कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है।

रिपोर्टर – परमजीत सिंह

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: चंद्रयान- 3 की सफलता पर लक्सर में ISRO टेक्नीशियन के आवास पर ग्रामीणों ने मनाया जश्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *