Advertisement

तेज बारिश और घने कोहरे के चलते रोकी गई केदारनाथ यात्रा, रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड तक यात्रियों को रोका

Share

Kedarnath Yatra: उत्तराखंड में तेज बारिश और खराब मौसम के चलते केदारनाथ यात्रा पर रोक लगा दी गई है। जिला प्रशासन ने रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड तक यात्रियों को रोक दिया है और गौरीकुंड में यात्रा पर रोक लगाई है।

Kedarnath Yatra
Share
Advertisement

Kedarnath Yatra: उत्तराखंड में तेज बारिश और खराब मौसम के चलते केदारनाथ यात्रा पर रोक लगा दी गई है। जिला प्रशासन ने रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड तक यात्रियों को रोक दिया है और गौरीकुंड में यात्रा पर रोक लगाई है। मौसम विभाग ने दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद केदारनाथ धाम सहित सम्पूर्ण रुद्रप्रयाग जनपद में बारिश हो रही है। बारिश होने के बाद केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है।

Advertisement

तेज बारिश और घने कोहरे के चलते रोकी गई केदारनाथ यात्रा

रुद्रप्रयाग सर्किल आफिसर प्रमोद घिल्डियाल का कहना है कि फाटा और गौरीकुंड से हेलीकाप्टर सेवाएं (Kedarnath Yatra) अस्थायी रूप से निलंबित हैं। खराब मौसम के चलते तीर्थयात्रियों को गौरीकुंड, सोनप्रयाग, गुप्तकाशी, अगस्त्यमुनि और रुद्रप्रयाग में रोका गया है। इस दौरान रुद्रप्रयाग से गुप्तकाशी तक जगह-जगह पांच हजार यात्रियों को रोक दिया गया। वहीं, सोनप्रयाग में 2000 और गौरीकुंड में 3200 यात्रियों को रोका गया। जानकारी के मुताबिक सुबह से रिमझिम बारिश होने पर प्रशासन ने ऐतिहातन केदारनाथ यात्रा रोक दी है।

रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड तक यात्रियों को रोका

तेज आंधी और तूफान को देखते हुए मौसम विभाग के पूर्वानुमान (Kedarnath Yatra) को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने यात्रियों से जहां पर मौजूद हैं, वहीं पर रहने की अपील की है। पुलिस उपाधीक्षक पीके घिल्डियाल ने यात्रियों से कहा कि जिन यात्रियों ने कमरे बुक नहीं कराए हैं, उन्हें रुद्रप्रयाग से अगस्त्यमुनि के बीच होटल, लॉज, रेस्टोरेंट, धर्मशाला में भेजा जा रहा है। साथ ही जिन यात्रियों के कमरे बुक करा रखे हैं, उन्हें अगले आदेश तक अपने कमरों में ही रुकने के लिए कहा गया है। सुबह 7 बजे से 7.35 तक गुप्तकाशी, मैखंडा सहित अन्य हेलीपैड से हेलीकॉप्टरों ने केदारनाथ के लिए उड़ान भरी, लेकिन इसके बाद बारिश और कोहरा होने के कारण दोपहर बाद से हेली सेवा बंद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें