Advertisement

चंपावत उपचुनाव को लेकर सियासी पारा हुआ गर्म, CM धामी ने किया शक्ति प्रदर्शन

Share
Advertisement

उत्तराखंड में चंपावत उपचुनाव के लिए महज कुछ दिनों का वक्त और बाकी रह गया है। ऐसे में चंपावत का सियासी रण जीतने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के योद्धाओं ने पूरा दमखम लगा दिया है। हालांकि सीएम धामी चंपावत की जनता का मन जीतने में जुटे हुए हैं। उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोर्चा संभाला हुआ है। सीएम धामी चंपावत की जनता का मन जीतने में जुटे हुए हैं। बता दें सोमवार को चंपावत में चुनावी जनसभा कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने पहले 6 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाकर जनता का आशीर्वाद मांगा है।

Advertisement

चंपावत उपचुनाव के लिए बीजेपी-कांग्रेस ने फूंकी जान

उत्तराखंड में चंपावत उपचुनाव जितने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक डाली है। उपचुनाव में जीत दर्ज करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मोर्चा संभाला हुआ है। बता दें रविवार को भी सीएम धामी ने चंपावत में रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया था। हालांकि सीएम धामी के रोड शो में जनता का जनसैलाब उमड़ा हुआ था। जो साफ संदेश दे रहा था कि चंपावत के चुनावी रण का परिणाम बीजेपी में पाले में जाता दिखाई दे रहा है। लेकिन नतीजे आने से पहले फिलहाल कुछ कहना उचित नहीं होगा। खबरों की मानें तो भाजपा ने पूरे चंपावत को पांच सेक्टर में बांटकर पांच कैबिनेट मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंप डाली हैं।

उत्तराखंड के चंपावत उपचुनाव में केवल अब आठ दिन ही बाकी रह गया है। चंपावत की जीत के लिए भाजपा ने सभी 151 बूथों पर कार्यकर्ताओं को तैनात कर दिया हैं। भाजपा का सबसे ज्यादा फोकस उन बूथों पर है जिन पर विधानसभा चुनाव में वो कांग्रेस से पीछे रह गई थी। हालांकि अब देखने वाली बात ये रहेगी कि क्या फिर से सीएम पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड की कुर्सी पर विराजमान हो पाते है या नहीं? अब ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *