Advertisement

हर थाने में महिला प्रकोष्ठ, महिला सब इंस्पेक्टर सुनिश्चित करें : सीएम धामी

Share
Advertisement

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि राज्य के प्रत्येक पुलिस स्टेशन में कम से कम एक महिला सब इंस्पेक्टर (एसआई) की तैनाती की जाए।

Advertisement

उन्होंने आदेश दिया कि प्रत्येक थाने में महिला प्रकोष्ठ भी स्थापित किए जाएं और महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए जनभागीदारी के महत्व पर जोर दिया। सीएम धामी ने शनिवार को राज्य सचिवालय में महिला सुरक्षा एवं अधिकारिता पर बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह आदेश दिए।

बैठक में मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े मामलों में त्वरित एवं समय पर कार्रवाई की जाये और जांच में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने अदालतों में ऐसे मामलों की प्रभावी पैरवी करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया ताकि अपराधी मुक्त न हों। CM धामी ने सख्त लहजे में कहा कि राज्य में ऐसा माहौल बनाया जाना चाहिए कि कोई भी अपराध करने के बारे में सोचने तक की हिम्मत न करे।

सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिस महिलाओं से जुड़े संगठनों के संपर्क में रहे और व्यवस्था ऐसी हो जिससे महिलाओं में विश्वास पैदा हो ताकि वे बिना किसी झिझक के अपनी शिकायत दर्ज करा सकें।

उन्होंने कहा कि शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के अलावा महिला शिकायतकर्ताओं से नियमित फीडबैक लिया जाए. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि अपराधियों के नाम वाली सूची पुलिस की वेबसाइट पर अपलोड की जाए।

उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध से जुड़े मामलों में जिलाधिकारियों के स्तर पर निगरानी की जाए और जांच व पैरवी में किसी भी तरह की कमी को जल्द दूर किया जाए. बैठक में सीएम को बताया गया कि पिछले दस माह में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज 92 फीसदी शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। बैठक में प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *