Advertisement

मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड पुलिस एप में गौरा शक्ति फीचर की शुरुआत की

Share
Advertisement

शनिवार को उत्तराखंड पुलिस एप में राज्य के सरकारी एवं अन्य कार्यालयों में कार्यरत महिलाओं के लिए स्व-पंजीकरण सुविधा का शुभारंभ किया गया।

Advertisement

इस अवसर पर मुख्यमंत्री Pushkar Singh Dhami ने कहा कि कामकाजी महिलाएं उत्तराखंड पुलिस के ऐप में गौरा शक्ति विकल्प का उपयोग करके अपना पंजीकरण करा सकती हैं।

उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को देखते हुए कामकाजी महिलाओं को एप में अपना पंजीकरण कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

धामी ने ऐप के समुचित प्रचार की आवश्यकता पर बल दिया और सुझाव दिया कि इस उद्देश्य के लिए हर जिले में सेमिनार आयोजित किए जाने चाहिए।

उन्होंने निर्देश दिये कि गौर शक्ति में प्राप्त शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही की जाये तथा की गयी कार्यवाही की निगरानी वरिष्ठ अधिकारी करें। उनके लिए बेहतर पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने की योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृष्टि के अनुसार है।

अधिकारियों ने सीएम धामी को बताया कि पंजीकरण में दी गई जानकारी को गुप्त रखा जाएगा और योजना के तहत हर जिले में एक महिला सब इंस्पेक्टर को तैनात किया गया है। इसी तरह हर थाने में एक महिला सब इंस्पेक्टर और एक महिला कांस्टेबल को तैनात किया गया है।

उत्तराखण्ड पुलिस एप में जब गौरा शक्ति विकल्प के तहत पंजीकरण किया जाता है तो संबंधित थाने की महिला एसआई महिला को फोन कर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी होने की जानकारी देगी। समय-समय पर फीडबैक भी लिया जाएगा।

इस योजना के तहत महिलाएं एप में ई-शिकायत भी दर्ज करा सकती हैं। गौर शक्ति विकल्प में महत्वपूर्ण फोन नंबर और उनके अधिकारों और कानूनों की जानकारी भी उपलब्ध होगी।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, शैलेश बगौली, एएस ह्यंकी, रविनाथ रमन, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेहन, महानिरीक्षक एपी अंशुमन सहित अन्य भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *