Dehradun: एक के बाद एक परीक्षा भर्ती घोटालों को लेकर बेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन

Dehradun News: एक के बाद एक परीक्षा भर्ती घोटालों को लेकर राजधानी देहरादून में बेरोजगार युवाओं का गुस्सा सड़कों पर उतर आए है। गांधी पार्क के बाहर युवाओं की भारी भीड़ जुटी हुई है। धरना प्रदर्शन कर युवाओं ने प्रदेश में लगातार सामने आ रहे भर्ती घोटालों को लेकर आक्रोश जताया।
बता दें, यूकेएसएसएससी (UKSSC) की परीक्षाओं में धांंधली के बाद यूकेपीएसी (UKPSC) के भी पेपर लीक होने के बाद युवाओं का भरोसा डगमगा गया है। गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने सरकार से भर्ती घोटालों की जांच सीबीआई (CBI) से करवाने, परीक्षाओं को घोटालों से बचाने के लिए मजबूत और निष्पक्ष निगरानी तंत्र बनाने, यूकेएसएसएससी (UKSSC) परीक्षा में ईमानदारी से चयनित युवाओं को तत्काल प्रभाव से नियुक्ति देने और भविष्य में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं से पूर्व घोटालों में लिप्त युवाओं का नाम सार्वजनिक करने और उन्हें सरकारी नौकरी की आगामी सभी परीक्षाओं से प्रतिबंधित करने की मांग की है।
साथ ही कल रात जिस तरीके पुलिस नें युवाओं को जबरन उठाया उस पर भी युवाओं नें सवाल खड़े किये हैं। दून पुलिस (Doon Police) पर आरोप लगाया है कि अहिंसात्मक सत्यग्रह पर बैठे युवाओं पर लाठीचार्ज कि है इसको लेकर भी हजारों युवाओं नें अपना विरोध जताया है।
ये भी पढ़ें : ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट उद्घाटन सत्र को लेकर कार्यक्रम तय, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ