Advertisement

Chamoli Accident: CM धामी ने की पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात, कहा- ‘ये बहुत हृदयविदारक घटना’

Share
Advertisement

उत्तरभारत में लगातार भारी बारिश ने कोहराम मचा रखा है, प्रदेश में नदियां उफान पर आ गई हैं। कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। वहीं, पिछले कुछ दिनों से चमोली में बाढ़ और बारिश की वजह से लोगों में त्राहि–त्राहि मची हुई है।

Advertisement

बीते बुधवार (19 जुलाई) को जिले में अलकनंदा नदी के तट पर एक बड़ा हादसा देखने को मिला। आपको बता दें कि ट्रांसफार्मर फटने से 15 लोगों की मृत्यु हो गई और कई लोग घायल हैं। मारे गए लोगों में 4 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली हादसे में हुई हानि पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

सीएम धामी पहुंचे चमोली

गुरुवार (20 जुलाई) को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चमोली पहुंचे। चमोली हादसे में हताहत लोगों के परिजनों से मिलकर वह भावुक हुए। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। पुलिस मैदान गोपेश्वर में मुख्यमंत्री ने चमोली हादसे में हताहत होमगार्ड के तीनों जवानों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित करते हुए नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।

इस घटना पर मुख्यमंत्री ने कहा कि “ये बहुत हृदयविदारक घटना है। हम ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि इस घटना में जो हताहत हुए हैं उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें । राज्य सरकार की तरफ से मुआवजा, इलाज आदि से संबंधित सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।” मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सभी 5 घायलो को भी आज गुरुवार (20 जुलाई) को एयरलिफ्ट से ऋषिकेश एम्स भेजा गया है।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: चमोली में ट्रांसफार्मर फटने से 15 की मौत, CM ने दिए जांच के आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *