Uttarakhand: बढ़ती गर्मी से साथ बढ़ी वनाग्नि की बढ़े मामले, सीएम ने वन विभाग के अफसरों को किया अलर्ट

उत्तराखंड में बढ़ती गर्मी के साथ ही जंगल धधकने लगे हैं। राज्य के जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही है। वनाग्नि की घटनाओं में दो युवकों की मौत भी हो गई है।
उत्तराखंड में मौसम का रुख बदलते ही वनाग्नि की घटनाएं बढ़ रही हैं। मौसम में आए बदलाव के कारण तेजी से तापमान बढ़ रहा है। जिसके कारण जंगल धधकने लगे हैं। इस वनाग्निकाल में अभी तक कुल 147 घटनाओं में 188 हेक्टेयर वन क्षेत्र जल चुका है। जंगलों की आग से छह लाख 98 हजार 471 रुपये की क्षति का आकलन किया गया है।
वही वनाग्नि की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो चुकी है। 10 अप्रैल को पौड़ी के चौबट्टाखाल क्षेत्र में जंगल की आग में दो युवकों की जलने से हुई मौत को वन विभाग ने अपनी रिपोर्ट में दर्ज कर लिया है। वनाग्नि की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वन विभाग के अफसरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
सीएम ने कहा है कि वनाग्नि की सूचना पर तत्काल अग्निशमन के लिए जरूरी प्रबंध किए जाएं। साथ ही वन विभाग के फील्ड स्टाफ और सूचना तंत्र को भी सजग रहने को कहा गया है जिससे वनाग्नि की सूचना जल्दी से जल्दी मिल सके और आग पर काबू पाने के लिए जरूरी प्रबंध किए जा सकें। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल गर्मी से राहत या बारिश की संभावना नहीं है। जिससे प्रशासन और वन विभाग के सामने वनाग्नि पर काबू पाने की चुनौती बनी रहनी वाली है।
ये भी पढ़ें: Uttarakhand: 22 अप्रैल से होगा चारधाम यात्रा- 2023 का आगाज, सीएम ने यात्रा की तैयारियां पूरी करने के दिए निर्देश