Advertisement

उत्तराखंड पुलिस ने शुरू किया ‘आपरेशन मर्यादा’ , तीर्थस्थलों पर नशेड़ियों, हुड़दंगियों पर लगेगी लगाम

Share
Advertisement

प्रदेश के तीर्थस्थलों पर नशा और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा शुरू किया है। पुलिस के इस अभियान में तीर्थस्थानों पर नशेड़ियों और हुड़दंगियों की गिरफ्तारी और जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

प्रदेश के धार्मिक स्थलों पर नशा कर हुड़दंग करने वालों की अब खैर नहीं है। उत्तराखंड पुलिस ने नशेड़ियों और हुड़दंगियों पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन मर्यादा शुरू किया है। दरअसल यात्रा शुरू होने के बाद से सोशल मीडिया पर केदारनाथ मार्ग का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें कुछ युवक यात्रा मार्ग पर खुलेआम हुक्का सुलगा रहे हैं।

यहीं नहीं स्थानीय लोगों के टोकने पर युवक उनसे बहस करते भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को लेकर लोगों ने काफी नाराजगी जताई है और धार्मिक स्थलों पर नशाखोरी करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। धर्मस्थलों पर लगातार नशाखोरी के मामलों को देखते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने तीर्थस्थलों के साथ ही गंगा नदी के किनारे भी नशा और हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीजीपी ने कहा है कि ऐसे लोगों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए और उन पर जुर्माना भी लगाया जाए।

पुलिस ने धर्मस्थलों पर नशा या हुड़दंग करने वालों के खिलाफ तत्काल Dial 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना देने की अपील की है। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुरू हो गई है जिसमें देश दुनिया के श्रद्धालु देवभूमि आ रहे हैं। लेकिन इन पवित्र तीर्थस्थलों पर नशा या हुड़दंग से बाकी श्रद्धालु असहज होते हैं और इससे यात्रा को लेकर गलत संदेश भी जाता है। इसलिए अब ऐसी अराजकता करने वालों पर उत्तराखंड पुलिस लगाम कसने जा रही है।

ये भी पढ़ें: नई दिल्ली: जंतर-मंतर पर पहलवानों का दंगल, विपक्ष की एकता, 2024 की सियासत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *