Advertisement

Uttarakhand: 22 अप्रैल से होगा चारधाम यात्रा- 2023 का आगाज, सीएम ने यात्रा की तैयारियां पूरी करने के दिए निर्देश

Share
Advertisement

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा की पुख्ता तैयारियों के निर्दश दिए हैं। सीएम धामी के निर्देश पर यात्रा तैयारियों को परखने के लिए आगामी 20 अप्रैल को मॉक ड्रिल किया जाएगा। आपदा प्रबंधन सचिव ने ऑनलाइन समीक्षा बैठक कर मॉक ड्रिल की तैयारियों का जायजा लिया है।

Advertisement

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने 22 अप्रैल से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा की सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के मद्देनजर शासन- प्रशासन तैयारियां चाक चौबंद करने में जुटा है। यात्रा की तैयारियों को परखने के लिए आगामी 18 और 20 अप्रैल को मॉक ड्रिल किया जाएगा। सचिव आपदा प्रबंधन रंजीत कुमार सिन्हा ने सचिवालय में ऑनलाइन समीक्षा बैठक कर मॉक ड्रिल की तैयारियों का जायजा लिया है।

ऑनलाइन बैठक में यात्रा मार्ग में पड़ने वाले जिलों के डीएम और आपदा प्रबंधन से जुड़े अफसरों के साथ ही एनडीआरएफ की 15वीं वाहिनी के कमांडर मौजूद रहे। बैठक में मॉक अभ्यास के दौरान समन्वयक अधिकारियों की तैनाती और मॉक अभ्यास को लेकर जनजागरूकता सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई। इसके साथ ही विभागीय नोडल अधिकारियों के विवरण, सेक्टर ऑफिसर्स, इंसिडेंट कमाण्डर की तैनाती, उनकी लोकेशन, सेटेलाइट फोन नम्बर और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों पर चर्चा की गई। बैठक में पुलिस जवानों, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवानों की तैनाती के सम्बन्ध में भी चर्चा की गई।

डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान, यात्रा कण्ट्रोल रूम की व्यवस्थाओं, तीर्थ यात्रियों के लिए सुविधाओं और आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था पर भी बैठक में व्यापक चर्चा की गई। सचिव आपदा प्रबंधन ने अधिकारियों को पूरी तैयारी रखने के निर्देश दिए, जिससे मॉक ड्रिल के दौरान चारधाम यात्रा व्यवस्था की तैयारियों का सही से आकलन किया जा सके।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand: सीएम धामी ने युवा छात्र-छात्राओं से किया संवाद, कहा- कौशल विकास पर ध्यान दें युवा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *