‘UP में आएंगे तो योगी ही…’, बीजेपी ने किया बहुमत का आंकड़ा पार

UP Election 2022: UP में 260 सीटों पर भाजपा (UP Election 2022) आगे है, सपा को 120 पर बढ़त मिली है। करहल से सपा प्रत्याशी अखिलेश यादव कई हजार वोट से आगे चल रहे हैं। वहीं, गोरखपुर शहर सीट से सीएम योगी ने भी अच्छी बढ़त बनाई हुई है। बीजेपी के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए लखनऊ के पार्टी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ता होली खेल रहे हैं और साथ ही यूपी में का बा? यूपी में बाबा के नारे लगाते हुए दिख रहे है।
एग्जिट पोल की बात करें तो उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार (UP Election 2022) बनती दिख रही है। हालांकि इस बार के विधानसभा चुनाव में सपा के वोट प्रतिशत में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है। गोरखपुर शहरी विधानसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे चल रहे हैं। शुरुआती रुझानों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है।
बीजेपी ने किया बहुमत का आंकड़ा पार
बीजेपी प्रदेश कार्यालय (UP Election 2022) में जश्न का माहौल मिठाई खिलाकर और गुलाल लगाकर मनाया जा रहा है होली से पहले विधानसभा चुनाव के जीत का जश्न मनाया जा रहा है। बीजेपी कार्यालय में एक दूसरे को लोग गुलाल लगाकर और मिठाई खिलाकर जश्न मना रहे हैं।