UP News: योगी बाबा का लखनऊ में गरजा बुलडोजर, जानें पूरा मामला

एक बार फिर से योगी बाबा का बुलडोजर गरजता दिखा है। आज सुबह योगी पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए सिंचाई विभाग के परिसर में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण ढहाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक इस परिसर में कर्मचारियों ने कब्ज़ा कर रखा था जिसे ढहाने की कार्रवाई की गयी। बता दें कि विभागीय कर्मचारियों को कई बार नोटिस भी जारी की गयी। जिसके बाद ये कार्रवाई की गयी है।
इतना ही नहीं खबर तो ये भी है कि नोटिस के बाद खुद कार्रवाई न करने पर बुधवार को सिंचाई विभाग के परिसर में अवैध कब्जे पर कार्यवाही की गई। इस परिसर में खाली पड़ी जमीन पर कर्मचारियों ने अवैध निर्माण कर लिया था। हजरतगंज के बालू अड्डे स्थित बने सिंचाई विभाग के आवासीय परिसर में खाली पड़ी जमीन पर कई कर्मचारियों ने घर बनवा लिया था। विभाग के कर्मचारियों की शह पर कुछ बाहरी लोगों ने भी सिंचाई विभाग के आवासीय परिसर में घर बनाकर डेरा जमा लिया था।