Advertisement

Weather Report: गर्मी से मिलेगी लोगों को जल्द राहत, यूपी में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी

Share
Advertisement

कई दिनों से चिलचिलाती धूप से परेशान लोगों को राहत मिलने की खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि मौसम विभाग की माने तो यूपी के कई हिस्सों में इस हफ्ते झमाझम बारिश होगी। ये बारिश किसानों के लिए भी काफी फायदेमंद हो सकती है। मौसम विभाग के ताजा बुलेटिन के मुताबिक आज यानी 27 जुलाई को भी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का पूर्वानुमान है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में अधिक बारिश देखने को मिलेगी, आज यानी बुधवार को बारिश से तापमान में गिरावट के आसार हैं। जिससे की राज्य में मौसम ठंडा हो जाएगा।

Advertisement

यह भी पढ़ें: देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना के 18,313 नए मामले किए गए दर्ज, 57 मरीजों की मौत

प्रदेश के किस किस हिस्से में हो सकती है बारिश

आपको बता दें मिली खबरों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मध्यम से तेज गति की बारिश की भविष्यवाणी की गई है। आईएमडी यानी मौसम विभाग ने बताया है कि पूर्वी से लेकर पश्चिमी यूपी में आज बारिश हो सकती है। इसी कड़ी में मौसम विभाग की ओर से आज 27 और 28 जुलाई को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। लखनऊ मौसम केन्द्र की ओर से जारी अलर्ट के मुताबिक, 27 जुलाई को पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी के अनेक स्थानों पर बारिश होगी और बिजली भी चमकेगी।

क्या रहेगा तापमान

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 27 और 28 जुलाई को भारी बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के सामान्य तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज होने के आसार हैं। मौसम विभाग के ने ये भी बताया कि 29 और 30 जुलाई को बौछारों का दौर रहेगा। हालांकि इसी के साथ राज्य के लिए एक बुरी खबर भी सामने आई है। यूपी के प्रयागराज से लेकर वाराणसी तक आसमानी आफत से मरने वालों का सिलसिला जारी है। सरकारी आंकड़ो के हिसाब से मंगलवार को वज्रपात से यूपी में कम से कम 10 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें: मिसाइलमैन के 10 मोटिवेशनल कोट्स जो बदल देंगे आपकी जिंदगी, जानिए कौन से हैं वो सफलता के सूत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *