Advertisement

CM योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट बनकर हुआ तैयार, प्रदेशवासियों को जल्द मिलेगा उपहार, जानिए कौन सा है ये प्रोजेक्ट

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कि ड्रीम प्रोजेक्ट माने जाने वाला डेटा सेंटर पार्क बनकर अब पूरी तरह तैयार हो चुका है। अब तक की मिली जानकारी के अनुसार प्रदेशवासियों को अगले महीने यानी अगस्त में इस डेटा सेंटर पार्क का उपहार मिल सकता है। खबर तो ये भी है कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने के भी आसार हैं। आपको बता दें कि ‘योट्टा डी’ नामक यह डेटा सेंटर 24 महीने में बनकर तैयार हुआ है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: AAP सांसद संजय सिंह राज्यसभा से एक सप्ताह के लिए हुए निलंबित, सिंह के खिलाफ नियम 256 लगाए जाने की घोषणा

इस ‘योट्टा डी’ डेटा सेंटर को हीरानंदानी समूह द्वारा विकसित किया गया है। यह परियोजना पूरे 5 हजार करोड़ की है और माना जा रहा है कि खुद पीएम नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन कर सकते हैं। हीरानंदानी समूह द्वारा विकसित करीब 03 लाख स्वायर फीट परिसर में फैले इस डेटा सेंटर पार्क को महज 24 महीने में तैयार कर लिया गया है।

इस डेटा सेंटर की कुछ खास बातें

नए डेटा सेंटर में 5000 सर्वर रैक के साथ 28.8 मेगावॉट आईटी पॉवर की है भी सुविधा उपल्ब्ध है। जिससे तकरीबन 48 घंटे का आईटी पॉवर बैकअप भी मिल सकेगा। आपको बता दें कि तय परियोजना के अनुसार यहां कुल 06 डेटा सेंटर बिल्डिंग बनाई जाएंगी, जिसके बाद यहां कुल 30 हजार सर्वर रैक की क्षमता होगी। साथ ही करीब 250 मेगावॉट बिजली का उत्पादन भी होगा।

यह भी पढ़ें: उद्धव ने ‘सामना’ में एकनाथ शिंदे पर कसे सियासी तंज, महाराष्ट्र की राजनीतिक हवाएं हुई गर्म

रिपोर्ट: निशांत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *