Advertisement

Viral Video: संभल में सांडों का आतंक, जान बचाकर भागे पुलिसकर्मी

Share
Advertisement

Uttar Pradesh: यूपी के संभल जिले में एक बार फिर छुट्टा सांड मुसीबत का सबब बने हैं। यहां बीच सड़क पर दो सांडों के बीच भिडंत देखने को मिली है। लड़ाई को बचाने की कोशिश कर रहे पुलिसकर्मी भी बाल-बाल बचे हैं। पुलिस कर्मियों ने खूंखार सांडों से भाग जैसे-तैसे अपनी जान बचाई है। घटना का वीडियो और सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ हैं।

Advertisement

यह है पूरा मामला

खूंखार सांडों के बीच भिडंत का पूरा मामला संभल जिले के चंदौसी कोतवाली इलाके के गणेश मंदिर इलाके का है। जहां दो सांडों के बीच भिड़ंत हुई है। घनी आबादी के बीच सड़क पर सांडों की लड़ाई को बचाने की कोशिश कर रहे दो पुलिसकर्मी भी सांडों के हमले का शिकार होने से बाल-बाल बचे। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से बीच सड़क पर दो सांड आपस में लड़ रहे हैं। यही नहीं उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे पुलिस कर्मियों को भी अपनी जान बचाकर भागना पड़ा है।

अधिकारियों के दावों की खुल रही है पोल

इसके अलावा एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुई है। जिसमें सड़क पर उत्पात कर रहे दोनों सांडों में से एक सांड एक दुकान पर चढ़ गया और दुकानदार का सारा सामान तहस-नहस कर दिया। हालांकि, इस दौरान बीच सड़क पर जोर आजमाइश करते सांडों से जैसे-तैसे लोगों ने अपनी जान बचाई है। गौरतलब है कि संभल जिले में लगातार छुट्टा सांडों की वीडियो वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि आवारा गोवंश एवं छुट्टा सांडो को लेकर योगी सरकार बेहद गंभीर है। सरकार के सख्त निर्देश हैं कि कोई भी जानवर खुले में नहीं घूमे लेकिन संभल जिले में इस तरह की वीडियो लगातार सामने आ रही हैं। वहीं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भी लगातार सोशल मीडिया के जरिए आवारा गोवंश एवं छुट्टा सांडो को लेकर योगी सरकार पर सवाल उठाते रहे हैं। बहरहाल, संभल जिले में अधिकारियों के दावों की यहां पोल खुलती नजर आ रही है।

(संभल से अरून कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: महाराजगंज दरोगा का घूस लेते हुए वीडियो वायरल, पुलिस अधीक्षक ने किया सस्पेंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *