Advertisement

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4 आरोपी को गिरफ्तार, पढ़ें पूरा मामला

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में स्थानिय पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। आपको बता दें कि गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 आरोपी को गिरफ्तार किया। जिनके कब्जे से 8 चोरी के लग्जरी चार पहिया वाहन बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है।

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक, इस गैंग का सरगना राहुल त्यागी है, जिसके साथी इरफान, इस्माइल, आदिल और मधु मिलकर संगठित तरीके से गाड़ी चोरी करने का काला कारोबार करते थे। इस काले कारोबार को करने के लिए उन्होंने अपना पहले एक गैंग बनाया, जिसके बाद महिला आरोपी मधु और एक साथी डिमांड के अनुसार गाड़ियों की रेकी किया करते थे और फिर जब गाड़ी की पहचान हो जाती थी तो मधु अपने साथियों को बता दिया करती थी, जिसके बाद उनके साथी गाड़ी चुराने के लिए पिछले हिस्से से डिक्की खोल कर गाड़ी के अंदर दाखिल हो जाया करते थे और आधुनिक डिवाइस के द्वारा गाड़ी की चाबी तैयार कर वहां से गाड़ी चुरा कर फरार हो जाते थे।

आरोपी गाड़ी की नंबर प्लेट और चेसिस नंबर बदल दिया करते थे और फिर उसके नए कागजात तैयार करके लोगों को सस्ते दाम में गाड़ियां बेच दिया करते थे। जो गाड़ियां इनके पास नहीं बिक पाती थी उन्हें यह ओएलएक्स जैसी साइट पर डालकर बेच दिया करते थे और बेचने के बाद आई रकम को आपस में बांट लिया करते थे।पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया इस गैंग का मुख्य सरगना राहुल त्यागी पहले भी दिल्ली से जेल जा चुका है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह गैंग इन गाड़ियों से पहले भी दर्जनों गाड़ियां चुरा चुका है जिसके बारे में इनसे पूछताछ की जा रही है।

(गाजियाबाद से विकास शर्मा की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें