Advertisement

Uttar Pradesh: तांत्रिक ने पैसे देने से किया इनकार तो सिर पर कमंडल मार कर की हत्या

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में पुलिस ने तांत्रिक रामदुलारे हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है। शराब के लिए सौ रुपये नहीं देने पर आरोपी ने तांत्रिक के सिर पर कमंडल से ताबड़तोड़ वार किया जिससे तांत्रिक की मौत हो गई। आरोपी अरविंद यादव को गिरफ्तार कर घटना में प्रयोग किया गया कमंडल बरामद किया गया है। घटना खागा कोतवाली क्षेत्र के पुरइन के पुरवा की है। खागा कोतवाली क्षेत्र के पुरइन के पुरवा के जंगल में एक वृद्ध तांत्रिक का शव मिला। मृतक तांत्रिक के शव को पुलिस ने 75 वर्षीय रामदुलारे उर्फ बालकदास के रूप में शिनाख्त किया था, जो सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र का निवासी था।

Advertisement

अपराधी ने कुबूल किया अपना जुर्म

मृतक के भतीजे रामबाबू पाल की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था। एसपी ने घटना के खुलासे के लिए चार दल बनाए थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी अरविंद यादव को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने अपने अपराध को कबूला। अपराधी पुलिस की गिरफ्त में है।

100 रुपये के लिए कर दी तांत्रिक की हत्या

पुलिस को बताया गया कि हत्या के आरोपी अरविंद यादव ने तांत्रिक से शराब पीने के लिए सौ रुपए मांगे थे। तांत्रिक पैसे देने से मना करने लगा और गाली देने लगा। उसने फिर जंगल में उसी के कमंडल से सिर पर ताबड़तोड़ वार करके गिरा दिया, फिर पैर से उसके गले को दबाकर उसे मार डाला। 22 अक्टूबर की शाम को थाना खागा क्षेत्र के पुरइन के पुरवा के जंगल में उस वृद्ध तांत्रिक की हत्या की गई थी। एसपी उदय शंकर सिंह ने बताया की तांत्रिक के सिर और शरीर पर चोट लगने के कारण उसकी मौत हुई।

ये भी पढ़ें-  UP: डाकघर के कर्मचारी कर रहे खंडर में काम, कर्मचारियों के साथ क्या हुआ जानिए यहां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *