Advertisement

Uttar Pradesh News : वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने अयोध्या पहुंचे रेलवे राज्यमंत्री दानवे

Uttar Pradesh News :

Uttar Pradesh News :

Share
Advertisement

Advertisement

Uttar Pradesh News : वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने,अयोध्या पहुंचे केंद्रीय रेलवे राज्यमंत्री राव साहेब पाटील दानवे। इस दौरान राज्यमंत्री ने सीएए लागू होने पर मीडिया से बात की। जहां उन्होंने कहा कि,“अफगानिस्तान में,बांग्लादेश में और पाकिस्तान में जो लोग अल्पसंख्यक हैं। जो यहां आकर बसे हैं,लेकिन उनको अभी तक नागरिकता नहीं मिली है।उनको अब सीएए के तहत भारत की नागरिकता मिलेगी।”

Uttar Pradesh News : सीएए पर विपक्ष को घेरा

सीएए पर टिपण्णी करते हुए राज्यमंत्री राव साहेब पाटील दानवे ने आगे कहा कि,“जो अल्पसंख्यक कुछ कारणों से यहां आए,उनको नागरिकता देना सरकार का काम है। इसलिए उनको नागरिकता देने का फैसला हमारी सरकार ने किया है।” इस दौरान राज्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव पर विपक्ष के उस बयान पर भी टिपण्णी की,जिसमें विपक्ष ने भाजपा के खत्म होने की बात काही थी।

Uttar Pradesh News : विपक्षी गठबंधन पर की टिपण्णी

विपक्ष के उस बयान पर रेलवे राज्य मंत्री ने कहा कि,“भाजपा खत्म हो जाएगी या गठबंधन खत्म होने जा रहा है? पहली मीटिंग बुलाई थी बिहार में नीतीश कुमार ने, दूसरी मीटिंग बुलाई कर्नाटक में और तीसरी मीटिंग बुलाई मुंबई में। उस समय यह सभी लोग गठबंधन में थे।आज की तारीख में ममता बनर्जी ने सारे टिकट डिक्लेअर कर दिए,नीतीश कुमार भाजपा के साथ आ गए और टीडीपी भी हमारे साथ आ गई है।कहां गठबंधन रहा इनका? चुनाव के दौरान ये सभी लोग आपस में हीं लड़ेंगे।”

Uttar Pradesh News : राम मंदिर को भी किया याद

इस दौरान राम मंदिर पर केंद्रीय रेलवे राज्य मंत्री ने कहा कि,“जब मस्जिद टूटी तो कल्याण सिंह मुख्यमंत्री थे।उस समय का अयोध्या और इस समय का अयोध्या काफी बदल गया है।जो पुराना रेलवे स्टेशन था,वह आज समझ में नहीं आया किस तरह बदल गया है? अयोध्या की सड़क चौड़ी हो रही है और अयोध्या को एक अच्छा स्वरूप मिला है। आज अयोध्या हमारे लिए पवित्र स्थल है। अयोध्या में जैसी जरूरत होगी वैसे रेल हो या हवाई सुविधा और सारी व्यवस्था भारत सरकार करेगी।“

यह भी पढ़ें:  https://hindikhabar.com/national/lok-sabha-election-2024-mamata-banerjee-distanced-herself-from-congress-in-bengal-increasing-problems-for-indi-alliance/

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें