Advertisement

Uttar Pradesh: पीलीभीत में भीषण सड़क हादसा, तीन मौतों से परिवार में कोहराम

pilibhit road accident

pilibhit road accident

Share
Advertisement

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश स्थित पीलीभीत (Pilibhit) से सड़क हादसे की दुखद घटना सामने आई है। ख़बर है कि एक ट्रक के बाइक को जोरदार टक्कर मारने के कारण एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। परिवार के सभी लोग रामलीला देखकर एक साथ बाइक से घर लौट रहे थे। गौरतलब है कि एक सरकार के इतने नियम बनाने के बावजूद एक बाइक पर चार लोग सवार थे। इस हादसे में दंपत्ति, बहन की मौत हो गई। वहीं बेटे की हालत गंभीर है।

Advertisement

क्या है पूरा मामला

Uttar Pradesh: यह घटना पीलीभीत के न्यूरिया क्षेत्र के औरेया गांव की है। यहां का निवासी अजय कुमार, पत्नी सरोज कुमार, बहन सुमन देवी और आठ माह के बेटे के साथ ग्राम भमोरा में रामलीला मेला देखकर वापस लौट रहा था। गुरुवार की रात 12 बजकर 30 मिनट पर वे वापस घर लौट रहे थे। टनकपुर हाईवे पर जनकपुरी चौराहे के समीप से भूसा भरे ट्रक ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में अजय कुमार, उनकी पत्नी सरोज और बहन सुमन देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मासूम मनीष गंभीर रूप से घायल हो गया। 

बहन की सगाई में आए थे घर

बता दें कि अजय कुमार राजस्थान में  ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करता था। वह वहीं अपने पत्नी-बच्चों के साथ रहता था। 17 नवंबर को बहन की सगाई थी। जिसके लिए वे राजस्थान से घर आए हुए थे। धूमधाम से बहन की सगाई की गई। सभी बेहद खुश थे। चार महिने बाद 19 अप्रैल को बहन की शादी होनी थी। लेकिन इस हादसे के कारण सब कुछ खराब हो गया।

बच्चे की बच गई जान

इन सब के बीच एक अच्छी बात भी हुई। अजय का आठ माह का बेटा इस हादसे में बच गया। हालांकि उसे चोटें आईं है। लेकिन वह सुरक्षित है।

घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। तभी पीछे आ रहे भूसे से भरे ट्रक को ग्रामीणों ने रोक लिया और सख्ती से पूछताछ की। ट्रक चालक ने आरोपी ट्रक चालक का नाम और ट्रक नंबर बताया। इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी ट्रक चालक व ट्रक को पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक दोनों ट्रक एक ही मालिक के हैं। दोनों ट्रक आगे-पीछे चल रहे थे। 

ये भी पढ़ें: UP News: कानपुर पहुंचे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, कहा हिंदू राष्ट्र के लिए एक होना होगा

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *