Advertisement

Uttar Pradesh: योगी राज में क़ैदियों के अंदर पैदा हुआ एनकाउंटर का डर, पढ़ें पूरी खबर

Representative image

Share
Advertisement

Lucknow: बीते सालो में उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर के कई मामले सामने आ चुके हैं। योगी राज में कैदियों के अंदर एनकाउंटर को लेकर इस कदर डर बैठ चुका है। अपराधी पहले पुलिस से लिखित में मांग रहे हैं कि मुझे लिखकर दीजिए की आप रास्ते में मुझे गोली नहीं मारेंगें। दरअसल हरदोई से यह मामला सामने आया है। जहां एक अपराधी रिजवान को डायलिसिस के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया था। लेकिन उसने डायलिसिस कराने से ही इनकार कर दिया। वह अस्पताल के बाहर ही खड़ा हो गया, पुलिस के साथ जाने को राजी नहीं हुआ। उसे इस बात का डर था कि पुलिस बीच रास्ते में उसे गोली न मार दे।

Advertisement

वहीं अगर पूरे UP की बात करें तो अपराधियों में एनकाउंटर को लेकर जो डर है वो आपको इस वीडियो में देखने को जरूर मिलेगा, की किस तरह, अपनी जान के लिए प्रशासन से लिखित में मांग रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं की कैसे अपराधी ने बीच सड़क पर पुलिस के आगे जमकर बवाल काटा। इसके बाद भी वह पुलिस के साथ जाने के लिए राजी नहीं था। यहां तक कि उसने पुलिस से कहा कि वह पहले उसे लिखकर दें कि रास्ते में उसे गोली नहीं मारेंगे। साथ ही यह भी कहा कि सीएम योगी ने न जाने पुलिस को कौन सी बूटी सुंघा दी है जो वो पैर पर ही गोली मारते है।

ये भी पढ़ें: जनपदों में प्रभारी मंत्री और जनप्रतिनिधि बताएंगे सरकार की उपलब्धियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *