Advertisement

UP: फर्जी SDM बनकर दिखा रहा था रौब, हुआ गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर

Share
Advertisement

अलीगढ़ में तहसील दिवस के दौरान फर्जी एसडीएम पकड़ा गया। खुद को एसडीएम बता अधिकारियों से मिलता था और रौब गांठता था। स्वयं को सोनभद्र जिले में तैनाती बताता था। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी और एसडीएम को जब शक हुआ, तो इसकी जांच कराई। पूछताछ में युवक की हकीकत पता चली। फर्जी एसडीएम की बात सामने आने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Advertisement

शनिवार को तहसील दिवस पर खैर तहसील में पुलिस प्रशासन और अधिकारी लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। इसी दौरान एक युवक खुद को एसडीएम बताकर बात करने लगा। हालांकि उसके हाव-भाव को देखकर पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी को शक हुआ। उन्होंने इस बारे में खैर एसडीएम मोहम्मद अमान से युवक की संदिग्धता की बात कही। इससे पहले भी पुलिस क्षेत्राधिकारी के पास पहुंच कर खुद को एसडीएम बताया था।

वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी ने इस बारे में जब पूछताछ की तो युवक की असलियत सामने आई। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि तहसील दिवस में खुद को एसडीएम बताया था। वहीं शक होने पर युवक का वेरिफिकेशन कराया गया। जब नाम, पता पूछा गया, तो हकीकत पता चली। पूछताछ और तफ्तीश में नकली एसडीएम पूरा नटवरलाल निकला। पूछताछ में बताया कि उसने मेंस क्वालीफाई किया है और सिविल की तैयारी कर रहा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। युवक का नाम शेखर शर्मा है।

इस मामले में एसडीएम खैर मोहम्मद अमान ने बताया कि एक व्यक्ति एसडीएम बनकर तहसील में आया था। बाद में उसको पकड़ा गया क्योंकि वह नकली एसडीएम था। वहीं अग्रिम कार्यवाही के लिए पुलिस को आदेशित कर दिया गया है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। एसडीएम मोहम्मद अमान ने बताया कि जब इससे पूछताछ और जानकारी ली गई तो संदिग्ध पाया गया।

ये भी पढ़ें:UP: भीषण आग ने मचाया कहर, 250 मकान सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *