Advertisement

UP: योगी सरकार की नई योजना, किसानों को मिलने जा रहे हैं ये लाभ

Share
Advertisement

योगी सरकार उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश दूसरे प्रदेशों में भी गेहूं, दाल, दलहन और तिलहन की आवश्यकता को पूरा करने के लिए प्रबंध कर रही है। UP सरकार ने इस साल राज्य में रबी फसलों के लिए 448 लाख मीट्रिक टन अनाज उत्पादन का लक्ष्य रखा है। इसके लिए योगी सरकार ने अधिकारियों को खर्च को कम करने और समय पर बोआई सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।

Advertisement

2023 रबी फसलों के उत्पादन का लक्ष्य  

UP सरकार ने कहा कि किसानों को धन, खाद, कृषि यंत्रों, ट्रेनिंग सहित सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा। योगी सरकार ने अधिकारियों को कहा है कि इस बार खाद की कमी नहीं होगी। PM प्रणाम योजना भी लाभदायक होनी चाहिए।

योगी सरकार ने आगामी रबी सीजन में खाद्यान्न और तिलहनी फसलों के उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ाने के लिए योजना बनाई है। यूपी सरकार ने बताया कि 2022 के रबी सीजन में 427.83 लाख मीट्रिक टन उत्पादन हुआ और 136.06 लाख हेक्टेयर जमीन आच्छादित हुई। वहीं, खाद्यान्न और तिलहनी फसलों में आगामी रबी 2023 में 134.85 लाख हेक्टेयर क्षेत्र पर बोआई और 448.66 लाख मीट्रिक टन उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है।

योगी सरकार की नई योजना

रबी उत्पादन 2023 फसल उत्पादन रणनीति में गेहूं, जौ, मक्का, चना, मटर, मसूर, राई सरसों, तोरिया और अलसी के लिए 428.77 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न उत्पादन और तिलहन उत्पादन के 19.90 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं।

योगी सरकार का लक्ष्य प्रदेश के किसानों की आय को बढ़ाने के अलावा उत्पादकता और उत्पादन को बढ़ाने और उत्पादन लागत को कम करने पर भी है। किसानों को खरीफ में बुवाई से खाली खेतों में तोरिया या लाही की बुवाई करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे फसल सघनता में वृद्धि होगी। साथ ही, सरकार गन्ने से खाली होने वाले खेतों में देरी से बोई जाने वाली गेहूं की प्रजातियों और शीघ्र पकने वाली अरहर से खाली होने वाले खेतों की बुवाई को भी प्रोत्साहित कर रही है जिन क्षेत्रों में गन्ना की खेती की जा रही है।

ये भी पढ़े- उत्तर प्रदेश: कड़ी मेहनत के बाद फौजी बनने का सपना हुआ पूरा, मजदूर का बेटा बना गांव का पहला युवा सैनिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें