Advertisement

UP: सपा ने एक ही सीट पर 2 प्रत्याशियों को दिया टिकट, मचा बवाल

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बच्चों का ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतार भी चुके हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में समाजवादी पार्टी के द्वारा दो प्रत्याशियों को टिकट दिए जाने से बवाल हो गया। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के द्वारा सबसे पहले समाज वादी पार्टी के सीतापुर सदर से रहे पूर्व विधायक राधेश्याम जयसवाल की बहू रश्मि जयसवाल को टिकट दे दिया गया।

Advertisement

उसके बाद समाजवादी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी से सदर सीट से पूर्व विधायक रहे सपा नेता राकेश राठौर की पत्नी नील कमल राठौर को भी टिकट दे दिया। समाजवादी पार्टी के द्वारा एक ही सीट पर 2 प्रत्याशियों को टिकट दिए जाने से जमकर बवाल हो गया। टिकट की लड़ाई में दोनों प्रत्याशियों ने अपना नामांकन भी कर दिया। लेकिन विवाद तब फस गया। जब एक पार्टी दे एक ही उम्मीदवार को मैदान में उतारा जा सकता था।

दोनों प्रत्याशियों में विवाद बढ़ा तो मामला एसडीएम कोर्ट में गया। जिसके बाद फैसला हुआ कि जिसने पहले नामांकन किया। उसका नामांकन वैध माना जाएगा बाद में नामांकन करने वाले का अवैध माना जाएगा। एसडीएम कोर्ट के द्वारा किए गए फैसले के बाद सपा से पूर्व विधायक राधेश्याम जायसवाल की पुत्रवधू रश्मि जयसवाल समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी बनी। लेकिन, सीतापुर सदर दोनों दिक्कत पूर्व विधायक के बीच का बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा।

वहीं भाजपा से पूर्व विधायक राकेश राठौर ने क्षेत्र में अपनी साख को बचाने के लिए अपनी पत्नी नील कमल राठौर को निर्दलीय प्रत्याशी बनाकर मैदान में भी उतार दिया। जिसके बाद हिंदी खबर से बात करते हुए राकेश राठौर ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर वादाखिलाफी और हल्की बात करने का आरोप भी लगाया है। वहीं राधेश्याम जयसवाल को भी आड़े हाथों लिया है। साथ में सीतापुर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बड़ी जीत का दावा भी किया है।

रिपोर्ट: गौरव शर्मा

ये भी पढ़ेंUP: 20 फिट ऊपर पेड़ से लटका मिला शव, ये थी वजह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *