Advertisement

UP: पीएम नरेंद्र मोदी ने नई संसद की देश को समर्पित

Share
Advertisement

नए संसद भवन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को समर्पित कर दिया है। लेकिन इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने बहिष्कार किया। जिस पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने विपक्ष पर करारा प्रहार किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि विपक्ष केवल विरोध के लिए विरोध करता है जिसे जनता देख रही है। और आने वाले चुनाव में विपक्ष को जनता सबक सिखाएगी।

Advertisement

देश के नए संसद भवन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधि विधान के साथ उद्घाटन किया। इस ऐतिहासिक क्षण की देश-दुनिया साक्षी बनी। लेकिन कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार किया। विपक्ष के इस रवैये पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस और विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा है कि जब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोई भी अच्छा काम होता है।

तो कांग्रेस और विरोधी दल केवल विरोध के लिए विरोध करते हैं। सीएम ने कहा कि ये भारत के मान-सम्मान से जुड़ा विषय है। नए संसद भवन का देश की जनता स्वागत कर कर रही है। लेकिन कांग्रेस और विपक्षी दलों ने इसके उद्घाटन कार्यक्रम का विरोध किया है। सीएम ने कहा कि जनता विपक्ष के इस रवैये को देख रही है और आने वाले समय में उन्हें सबक सिखाएगी। सीएम धामी ने कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों को पहले से भी कम सीटें मिलेंगी।

वहीं उत्तराखंड कांग्रेस के नेता नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के बहिष्कार को जायज ठहरा रहे हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा है कि राष्ट्रपति के हाथों संसद के नए भवन का उद्घाटन नहीं होने और विपक्ष के शामिल नहीं होने से ये कार्यक्रम केवल एकांगी सत्ता प्रदर्शन नजर आया।

नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में विपक्ष के शामिल नहीं होने पर सीएम धामी ने कहा है कि जनता विपक्ष को सबक सिखाएगी और भविष्य में विपक्ष की सियासी ताकत और घटेगी। अब ये भविष्य बताएगा कि कांग्रेस और विपक्षी दलों के बहिष्कार पर जनता क्या फैसला सुनाती है।

ये भी पढ़ें:UP: संत रामपाल जी महाराज जी के शिष्यों ने निकाली विशाल सतगुरु शोभायात्रा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *