Advertisement

Corona Wave: UP PCS की परीक्षा 28 जनवरी से 31 जनवरी तक के लिए स्थगित

UP PSC
Share
Advertisement

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच UP PCS की परीक्षा 28 जनवरी से 31 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई है। दरअसल लोगों का मानना था कि PCS  की परीक्षा देने के लिए बड़ी संख्या में परीक्षार्थी प्रयागराज आएंगे, जिसकी वजह से शहर में कोरोना विस्फोट का खतरा है।

Advertisement

परीक्षा रोकने के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम चलाई गई।  पहले परीक्षा 28 से 31 जनवरी तक होनी थी लेकिन सोशल मीडिया पर बढ़ते प्रतिरोध के को ध्यान में रखते हुए आयोग ने परीक्षा 23 से 27 मार्च 2022 के बीच कराने का फैसला लिया है।

पीसीएस के 678 पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक परीक्षा (Prelimbs) में कुल 7688 अभियर्थी उतीर्ण हुए थे। 678 पदों पर अगर 13 गुणा का सापेक्ष लिया जाता तो 8814 अभियर्थियों को उतीर्ण कराया जाता लेकिन सिर्फ 7688 अभियर्थी ही उतीर्ण हो पाए। अब मेन्स परीक्षा में 7688 अभियर्थी परीक्षा देंगे।

अफ्रीका ने दिया भारत को 297 रनों का लक्ष्य, कप्तान बावुमा और डुसेन का शतक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें