Advertisement

UP: ईट राइट मेले का आयोजन,सही खाने के फायदे गिनाएं

Share
Advertisement

यूपी के हमीरपुर जिलें में आज ईट राइट यानी सही खाना मेले का आयोजन किया गया,मेले का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। मेले में स्कूली बच्चों ने भी प्रतिभाग किया वहीं जिलें के व्यापारियों ने यहां निर्मित होने वाले उत्पादों की प्रदर्शनी लगाकर किया प्रदर्शनी में यहां पैदा होने वाले खाद्यान्नों के स्टाल लगाए गए थे लोगो ने घूम घूम कर स्टालों का निरीक्षण किया और जरूरी उत्पादों की खरीददारी भी कीl

Advertisement

ईट राइट मेले का आयोजन खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के माध्यम से किया गया मेले का उद्घाटन जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत,विधायक मनीषा अनुरागी,डीएम डॉ चंद्र भूषण त्रिपाठी व नवागंतुक एसपी डॉ दीक्षा शर्मा ने फीता काटकर किया इस मौके पर जिलें के आलाधिकारी, स्कूलों के अध्यापक और बच्चे मौजूद रहेl

सही खाने का स्वास्थ्य पर असर

ईट राइट यानी सही खाना मेले के आयोजन का उद्देश्य आमजन मानस और बच्चों को जागरूक करना था कि हमें कैसा खाना खाना चाहिए,आजकल भाग दौड़ की जिंदगी में हम लोग जंक फूड खाकर बीमार होते चले जा रहे है जिससे सबके जीने की औसत आयु वर्ष काम होता जा रहा है जिससे हमें बचना होगा और जंक फूड को छोड़ना पड़ेगाl

मोटे अनाज बहुत बड़ा उत्पादक बुंदेलखंड

बुंदेलखंड मोटे अनाज यानी श्री अन्न का बहुत बड़ा उत्पादक रहा है यहां की धरती में जौ,ज्वार बाजरा,चना,कठिया की बहुतायत पैदावार होती है हमें इसकी पैदावार पर जोर देना है और इसको रोजाना के भोजन में शामिल भी करना है मोटा अनाज स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है स्वास्थ्य पर भी अच्छा असर डालता है,इसको खाने से पेट की बहुत सारी बीमारियां दूर होती हैl

रिपोर्ट: आनंद अवस्थी

ये भी पढ़ें:UP: भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने जिलाधिकारी रामपुर को लिखा पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *