Advertisement

UP News: शारदीय नवरात्र पर गोरखा समाज ने मनाया फूल पाती, दुर्गा के नौ रूपों की हुई पूजा

Share
Advertisement

UP News: भारत देश अपनी संस्कृति और त्योहारों के लिए विश्वभर में जाना जाता है। इसकी संस्कृति और त्योहारों का प्रचलन अब पड़ोसी मुल्क नेपाल में भी जमकर देखने को मिल रहा है। महराजगंज (Maharaganj) जनपद के भारत-नेपाल के सीमावर्ती इलाका स्थित नौतनवा कस्बे में गोरखा समाज के लोगों ने फूल पाती मनाया। इसके दौरान शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर दुर्गा मां के नौ रूपों की पूजा अर्चना की।

Advertisement

गोरखा समाज में फूल पाती का है बेहद महत्व

गोरखा समाज की बबीता थापा ने बताया कि गोरखा समाज में फूल पाती का बड़ा ही महत्व है। इस दिन गोरखा समाज के लोग वन देवी की पूजा करते हैं और उन्हें निमंत्रण देते है।

गोरखा समाज के तुल बहादुर थापा ने बताया फूल पाती गोरखा समाज के पूर्वजों से ही चलता रहा है। फूल पाती कार्यक्रम के दौरान गोरखा समाज के लोग मिलजुल कर दुर्गा मां के नौ रूपों को डोली में सजाकर ढोल-नगाड़े के साथ नाचते गाते विधि विधान के साथ शारदीय नवरात्र के सप्तमी को मानते हैं। उसके अगले दिन अष्टमी को बलि वाली जगह माता रानी को स्थापित करते है। बलि के रूप में कददू को पूजा अर्चना करने के विधि-विधान से काटा जाता है।

(महाराजगंज से अजय जयसवाल की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Amethi: क्या आठ रेलवे स्टेशनों के बदलेंगे नाम? स्मृति ईरानी ने लिखा खत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें