Advertisement

UP News: बलिया जिला अस्पताल में प्रचंड गर्मी से बढ़ रहे मौतों के आंकड़े, अब तक 74 की मौत

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है। ऐसे में बीते दिनों बलिया में गर्मी की वजह से कुल 74 बीमार लोगों की मौत हो गई है। बलिया जिला अस्पताल के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों की गर्मी की वजह से जान गई है उनमें खास तौर पर बुजुर्ग शामिल हैं।

Advertisement

बलिया के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर जयंत कुमार ने शुक्रवार को बताया कि जिले में भीषण गर्मी पड़ने के कारण लोग बीमार हो रहे हैं और अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में 101 लोगों की मौते हुई है। इनमें से 10 जून से लेकर 16 जून तक मौते हुई है। उन्होंने कहा कि मरने वाले मरीजों में ज्यादातर वरिष्ठ नागरिक हैं और वे अन्य बीमारियों से पीड़ित थे।

सीएमओ ने बताया कि इन लोगों को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इन सभी की मौत इलाज के दौरान हुई है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के लिए गर्मी बर्दाश्त करना मुश्किल होता है।

जिला अस्पताल से मिला मौत का आंकड़ा

  • 10 जून – 07
  • 11 जून – 05
  • 12 जून –07
  • 13 जून – 17
  • 14 जून – 18
  • 15 जून – 31
  • 16 जून – 25

आपको बता दें कि जिला अस्पताल की इमरजेंसी और वार्डों में भर्ती मरीजों की अचानक मौत की संख्या में इजाफा होने के कारण नि:शुल्क शव वाहन तक नहीं मिले। लोगों को निजी वाहनों से शव लेकर जाना पड़ा। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, एक सप्ताह में 101 मौत हुई है। कर्मचारियों के अनुसार, कोरोना संक्रमण के दौरान भी एक दिन में इतनी मौतें नहीं हुई थीं।

वहीं, जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) दिवाकर सिंह ने बताया कि भीषण गर्मी को देखते हुए जिला अस्पताल में मरीजों व कर्मचारियों को लू के खतरे से बचाने के लिए पंखे, कूलर व एसी की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर, पैरा मेडिकल कर्मियों की संख्या में वृद्धि कर दी गई है।

ये भी पढ़े: मौलाना तौकीर रजा के बिगड़े बोल, सभी हिंदूवादी संगठनों को बताया देशद्रोही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *