Advertisement

UP: MLA बृजेश प्रजापति की प्रॉपर्टी पर चलेगा बुलडोजर, चुनाव से पहले थामा था सपा का हाथ

बृजेश प्रजापति
Share
Advertisement

योगी सरकार 2.0 (Yogi Government 2.0) आते ही फिर से अलग-अलग जिलों में बुलडोजर चलने लगा है। इसी कड़ी में अब बांदा विकास प्राधिकरण (Banda Development Authority) ने तिंदवारी से पूर्व विधायक बृजेश प्रजापति (Brijesh Prajapati) पर अपना शिकंजा कस दिया है। प्राधिकरण ने नोटिस जारी कर चार मंजिला मकान, कार्यालय में हुए अवैध निर्माण का ब्यौरा मांगा है और 7 अप्रैल को पेश होने को कहा है।

Advertisement

नोटिस में कहा गया है कि अगर प्रजापति (Brijesh Prajapati) 7 अप्रैल तक ब्यौरा देने में सफल नहीं होते हैं तो उनकी इमारतें ढहा दी जाएंगी। बता दें कि बृजेश प्रजापति चुनाव से ऐन वक्त पहले स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के साथ बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो गए थे। हालांकि वह तिंदवारी से हार गए थे।

जानकारी के मुताबिक, बांदा विकास प्राधिकरण (Banda Development Authority) ने तिंदवारी से बीजेपी विधायक रहे बृजेश प्रजापति को नोटिस थमाया है और उसमें बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण कराने का जिक्र किया गया है। बृजेश प्रजापति ने नोटिस को सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया है और सरकार पर तंज कसा है।

अपने पेसबुक पोस्ट में बृजेश प्रजापति ने लिखा कि इंटरमीडिएट हो 12वीं, पता नहीं ये गृहमंत्री से पूछा, पर पेपर लीक होने की बधाई। इसपर लोग उन्हें ट्रोल करते हुए भी नजर आ रहे हैं।

BDA के सचिव ने नोटिस में लिखा है कि आप के द्वारा बिना नक्शा स्वीकृत कराए बिजली खेड़ा में लगभग 190 वर्ग सेंटीमीटर के क्षेत्रफल में कई तलों में भवन निर्माण किया गया है। स्थल पर कोई स्वीकृति नहीं दिखाई गई। जिसको लेकर BDA न्यायालय में 7 अप्रैल 22 को उपस्थित होकर कारण स्पष्ट करें कि आप द्वारा अवैधानिक रूप से किये या कराए जा रहे निर्माण को रोकने अथवा किये गए निर्माण को गिरा देने के आदेश या आज्ञा क्यों न दी जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *