Advertisement

UP: कांवड़ यात्रा को लेकर राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर का दौरा, बताईं अहम बातें

Share
Advertisement

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में गुरुवार को प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर पहुंचे थे। जहां उन्होंने सबसे पहले बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक शिक्षा केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कांवड़ यात्रा मार्ग पर पहुंचकर कावड़ ला रहे शिव भक्तों से भी संवाद किया । जिसके बाद प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर ने नगर में स्थित विकास भवन में पहुंचकर एक प्रेस वार्ता की। जिसमें उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कांवड़ यात्रा पर कहा कि यह भगवान शंकर की बारात है और पूजनीय योगी आदित्यनाथ जी पहले ही कह चुके हैं कि बारात में जश्न मनाया जाता है। इसलिए बारात उसी उत्साह के साथ निकलेगी।

Advertisement

भोले के भक्तों को नही आएगी कोई दिक्कत

मंत्री सोमेंद्र तोमर ने मीडिया से बातचीत में कहा ‘कांवड़ का और भगवान शंकर का पावन महीना सावन चल रहा है। हम लोग आज बुढ़ाना क्षेत्र में थे व बुढ़ाना विधानसभा में हम लोगों ने अपना सामुदायिक केंद्र, प्राथमिक शिक्षा इन सभी का स्थलीय निरीक्षण किया एवं भोले के भक्तों से भी संवाद किया है। कांवड़ यात्रा का जो रूट था उस पर भी हम लोग गए हैं और सभी हमारी सामाजिक संस्थाएं व पार्टी के लोग व प्रशासनिक अधिकारी सब लोग लगे हुए हैं। किसी भी तरह से भोले के भक्तों को कोई दिक्कत ना आए, मुझे यह बताते हुए खुशी है कि जब मैं स्कूल में गया तो इतनी भारी वर्षा के बाद भी स्कूल में बच्चे अंदर थे और जब मैंने बच्चों से सवाल किए तो वास्तव में उनके गुरु उन्हें जिस तरह से पढ़ा रहे हैं।

2017 के बाद से बेहतर हुई सरकारी स्कूलों की हालत

उन्होंने यह भी कहा कि 2017 के बाद आज हमारे सरकारी स्कूलों की अवस्थाएं बदली है, यह हमारे लिए हर्ष का विषय है एवं आज उत्तर प्रदेश के अंदर हमारे मुजफ्फरनगर में खेल के क्षेत्र में व स्वास्थ्य के क्षेत्र में एवं भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में हमारे लोग आगे बढ़ रहे हैं। देखिए देश सबके लिए बराबर है एवं जो देश के हित में होगा वह निर्णय लिया जाएगा, मैंने कहा हमने व्यवस्था ही ठीक कर ली एवं जब आप आम आदमी से बात करेंगे तब आपको लगेगा कि बिजली आती नहीं जाती ज्यादा थी। 2017 के बाद से आप देखेंगे कि समान रूप से सभी को बिजली दी जा रही है, इस तरह का कहीं कोई निर्देश नहीं दिया गया है और मैंने कहा भगवान शंकर की बारात है एवं पहले ही पूजनीय योगी आदित्यनाथ जी कह चुके हैं कि बारात में जश्न मनाया जाता है तो बारात उसी उत्साह के साथ निकलेगी, मैंने कहा जो लोगों की भावनाएं हैं व हम लोग अखंड भारत की बात करते हैं हम उसी विश्व गुरु बनने की और आगे बढ़ रहे।

( मुजफ्फरनगर से अमित की रिपोर्ट)

ये भी पढ़े: UP: प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने लगाई फांसी,पुलिस ने पति को भेजा जेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *